: लोहाघाट:जिला शिक्षण एवं एवं प्रशिक्षण संस्थान में आंगनबाड़ी एवं ई कंटेंट निर्माण कार्यशाला का शुभारंभ

जिला शिक्षण एवं एवं प्रशिक्षण संस्थान में आंगनबाड़ी एवं ई कंटेंट निर्माण कार्यशाला का शुभारंभ
जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान लोहाघाट में दो प्रशिक्षण कार्यशालाओं का शुभारंभ सोमवार को संस्थान के प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष वर्मा द्वारा मां सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया जनपद में बाल वाटिका के तहत आंगनबाड़ी कार्यकृतियों का प्रशिक्षण 3 फरवरी से लेकर 9 फरवरी तक चलेगा जिसमें निपुण भारत एफ एल एन एवं नन्हे मुन्ने बच्चों को पढ़ना का कौशल कार्यकृतियां सीखेंगी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉक्टर आशुतोष वर्मा ने कहा कि कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि वही शिक्षा की नीव तैयार की जाती है वही डॉक्टर एन सी जोशी ने कहा की सरकार शिक्षा की ओर विशेष ध्यान दे रही है इससे भारत का भविष्य सवरेगा डॉक्टर एफ एस यादव ने कहा कि उपयोगी कौशलों को व्यवहार में उतारने की जरूरत है कार्यशाला के समन्वयक शिवराज सिंह तड़ागी ने एनईपी 2020 एवं बाल वाटिका में चलने वाली पुस्तकों ,स्वास्थ्य सृजन एवं संवाद के उपयोगी पहलुओं पर प्रकाश डाला इस कार्यशाला में बतौर
एम0टी एपीएफ से तुलसी ,सीमा जोशी ,पुष्पा पाटनी ,कविता जोशी, अनीता रावत ,अनीता बोहरा ,प्रशासनिक भगवती जोशी के साथ-साथ सात दिवसीय इस कार्यशाला में नवीन उपाध्याय ,डॉ ए के तलनिया ,दीपक सोराड़ी ,डॉक्टर एके शर्मा, डॉ पारुल शर्मा ,नवीन ओली योगिता पंत आदि उपस्थित रहे इसके अलावा अन्य कार्यशाला ई कंटेंट निर्माण की चल रही है कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती लता आर्या ने बताया कि हमें जनपद के विभिन्न विषयों में विद्वान शिक्षकों से ई कंटेंट निर्माण कर एनसीईआरटी की साइट पर अपलोड करना है इस दिशा में काफी महत्वपूर्ण कार्य संपादित किया जा रहे हैं

