: लोहाघाट महाविद्यालय में नवप्रवेशी छात्रों का दीक्षारम्भ कार्यक्रम का हुआ आयोजन
लोहाघाट महाविद्यालय में नवप्रवेशी छात्रों का दीक्षारम्भ कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शुक्रवार को स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में नवप्रवेशित छात्रों (बी.ए./बी.कॉम/बी. एससी.) का ‘दीक्षारम्भ कार्यक्रम’ का आयोजन हुआ lकार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. संगीता गुप्ता, प्राचार्य एवं संयोजक डॉ. प्रकाश लखेड़ा एवं संचालन छात्रा प्रियंका चंद द्वारा तथा सभी नवप्रवेशित छात्रों का स्वागत संजना फर्त्याल द्वारा किया गया lडॉ. संगीता गुप्ता, प्राचार्य ने ‘दीक्षारम्भ कार्यक्रम’ में नव प्रवेशित छात्रों को बधाई देते हुए कहा की उन्हें महाविद्यालय में अनुशासन और शालीनता का परिचय देते हुए कक्षाओं में नियमित उपस्थित, पाठ्यक्रम में रुचि लेना तथा महाविद्यालय में अन्य गतिविधियों जैसे
एन.सी.सी., एन.एस. एस, रोवर रेंजर्स में प्रतिभाग करते हुए विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास तथा उन्हें अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में परिवर्तन करने हेतु विभागीय परिषदों का गठन प्रतिवर्ष किया जाता है जिसमें अनेक शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं l वर्तमान सरकार द्वारा सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्रों को विशेष धनराशि देने की योजना गतवर्ष से शुरू किया है l कार्यक्रम में दीपप्रज्वलित, स्वागत वंदना एवं प्राचार्य एवं वरिष्ठ प्राध्यापकों का स्वागत डॉ. प्रकाश लखेड़ा द्वारा पुष्पगुच्छ द्वारा किया l
कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए डॉ. प्रकाश लखेड़ा ने कहा कि हर वर्ष की तरह ‘दीक्षारम्भ कार्यक्रम’ से नवप्रवेशित छात्रों को महाविद्यालय, प्राध्यापकों एवं अपने प्राध्यापकों एवं पाठ्यक्रम से परिचित होना है तथा स्वामी विवेकानन्द जी ने छात्रों को चरित्र निर्माण, एकाग्रता, आत्मविश्वास एवं बड़े लक्ष्य रखना छात्र जीवन सफलता का रहस्य बताया l
कार्यक्रम में वर्तमान व पूर्व छात्र संघ पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे और नवप्रवेशित छात्रों को बधाई देते हुए कहा की महाविद्यालय का नाम रोशन करने हेतु कठोर मेहनत और लगन से ही हम सभी सफल हो सकते है l सीनियर छात्र सुमित कुमार और मयंक भट्ट ने देश भक्ति गीत व कविता सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध किया l
कार्यक्रम में डॉ. अपराजिता, डॉ. बृजेश ओली, डॉ. कमलेश शक्टा, डॉ. अर्चना त्रिपाठी, डॉ. सीमा नेगी, डॉ. मीना जोशी, डॉ. दिनेश राम, डॉ. भूप सिंह धामी, मीना मेहता तथा छात्र संघ पदाधिकारी, वर्तमान व पूर्व, विवेक पुजारी, ऋतिक ढेक, संजना बिष्ट, मनीष बिष्ट, साहिल अधिकारी, तथा सीनियर छात्र-छात्राओं संजना फर्त्याल, अजय सिंह बिष्ट, राहुल कुमार, योगेश ओली, मुकुल कुमार तनीषा अधिकारी, अंजली, एवं नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं में हिमांशु भट्ट, रितेश सिंह, मीनाक्षी, रोशनी जोशी, ललित सिंह अधिकारी, युवराज सिंह बोहरा, गोविंद राय, पारस वर्मा, कविता अधिकारी, राखी बिष्ट, रवींद्र सिंह, अंजली कापड़ी, ममता धामी, तनुजा अधिकारी, प्रज्ञया, अल्का कोहली, दिव्यांशी महरा, कृष्णा बोहरा, सोनाक्षी राय, तनिया जोशी, समीर कुमार, अनीश कुमार, महिमा बिष्ट, बबीता बिष्ट, अंचल मेहता, सौरभ कुमार, जगदीश कालाकोटी, कविता गिरी, किरण भट्ट, प्रियांशी, सपना टम्टा आदि अनेक छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे l


