: उत्तरकाशी में टनल टूटने की सूचना दर्जनों मजदूर फंसे हो सकते हैं टनल के भीतर
उत्तरकाशी में टनल टूटने की सूचना दर्जनों मजदूर फंसे हो सकते हैं टनल के भीतर
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से बड़कोट तक नवयुगा कंपनी की निर्माणाधीन टनल के टूटने की सूचना । ।देर रात टनल टूटने से दर्जनों मजदूर टनल के अंदर फंसे होने की आशंका ।।सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक जेसीबी मशीन से ही टनल खुलवाने हो रहे प्रयास ।दीपावली के वावजूद मजदूरों को काम पर लगाया गया।
जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र में भी नहीं दी गई जानकारी।













