Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:ग्राउंड जीरो पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चम्पावत टनकपुर हाईवे के स्वाला डेंजर जोन पहुँचे सीएम धामी

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

: बाराकोट:मुंबई से उत्तराखंड भ्रमण पर आए जय माता दी ग्रुप ने लड़ीधूरा मंदिर को दान किये 64 हजार रुपए अगले वर्ष पुनः आने का किया वादा।

Laxman Singh Bisht

Thu, Jun 20, 2024
मुंबई से उत्तराखंड भ्रमण पर आए जय माता दी ग्रुप ने लड़ीधूरा मंदिर को दान किये 64 हजार रुपए अगले वर्ष पुनः आने का किया वादा। मुंबई से उत्तराखंड घूमने आए जय माता दी ग्रुप मुंबई के सदस्यों के द्वारा गुरूवार को मां लड़ीधूरा मंदिर निर्माण के लिए 64 हजार रुपए दान किये मुंबई से 11 सदस्यीय दल गंगा दशहरा के उपलक्ष में उत्तराखंड भ्रमण के लिए आया था। 16 जून को यह दल हरिद्वार पहुंचा गंगा स्नान के पश्चात दल नैना देवी मंदिर, कैंची धाम मंदिर, चितई गोलू देवता मंदिर, पाताल भुवनेश्वर, हाट कालिका मंदिरों का भ्रमण करते हुए गुरूवार 20 जून को प्रातः यह दल लड़ीधूरा पहुंचा। जहां चल रहे मन्दिर निर्माण कार्य को देख दल के सदस्यों ने मिलकर लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच को 64 हजार रुपए दान किये। मंदिर में लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच अध्यक्ष नागेंद्र जोशी एवं उमेश्वर सिंह अधिकारी द्वारा दल का मंदिर में स्वागत किया गया तथा मंदिर की मान्यता एवं धार्मिक महत्व से दल के सदस्यों को अवगत कराया। मंदिर की व्यवस्थाओं एवं चल रहे निर्माण कार्य से प्रसन्न होकर दल के सदस्यों के द्वारा मंदिर कमेटी को 64 हजार रुपए दान किए जाने पर मंदिर कमेटी अध्यक्ष व सदस्यो ने दल के सदस्यों को धन्यवाद दिया वहीं दल के सभी सदस्यों ने अगले वर्ष पुनः मंदिर आने का वादा करते हुए भविष्य में और अधिक सहयोग करने का वचन दिया। दल में धन सिंह अधिकारी,महिपाल लालवानी, अनिल लालवानी, निर्मला रावत, प्रकाश कोचरेकर,दिनेश सिसोदिया, कल्पेश गड़ा, कमलेश गड़ा, निलेश छेड़ा, हर्षित भाई ललित जैन मौजूद थे वही लड़ीधुरा मंच अध्यक्ष नागेंद्र जोशी ने बाराकोट क्षेत्र में मां भगवती की मान्यता, लोक आस्था, स्थानीय परंपराओं एवं धार्मिक महत्व से दल के सदस्यों को अवगत कराया तथा उन्हें धन्यवाद दिया

जरूरी खबरें