Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:ग्राउंड जीरो पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चम्पावत टनकपुर हाईवे के स्वाला डेंजर जोन पहुँचे सीएम धामी

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

: चंपावत:पुरातन होली विधा में तराशे जा रहे नौनिहाल / मादली में सम्मानित हुए उभरते फनकार /लखपति कमेटी के अध्यक्ष बने कैलाश

Laxman Singh Bisht

Sun, Mar 16, 2025
पुरातन होली विधा में तराशे जा रहे नौनिहाल मादली में सम्मानित हुए उभरते फनकार चम्पावत: नौनिहालों को कुमाऊँ की पुरातन होली विधा में तराश रही लखपति आदर्श होली कमेटी मादली ने उभरते फनकारों को समारोह पूर्वक सम्मानित किया।मालुम हो कि चम्पावत चंद राजाओं की पुरानी राजधानी रही है। यहां वेदांती होली गायन का चमकदार इतिहास रहा है लेकिन पिछले कुछ दशकों से इसमें ह्रास के साथ ही चौबे जैसी प्रथा का बंद होना चिंता की वजह है। इसी पुरानी विरासत को सहेजने के लिए होली कमेटी मादली प्रयासरत है और वेदांती होली के संरक्षण के साथ ही भावी पीढी को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है। जिसके तहत वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पांडेय हर वर्ष नौनिहालों को व्यक्तिगत रुप से प्रोत्साहित करते आए है।इस बार देवेश, गौरव और कृतज्ञ को सम्मानित किया गया।इस मौके पर होली कमेटी के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि वर्तमान में कमेटी के पास सवा लाख का कोष है और साज बाज के साथ ही पर्याप्त बर्तन है। नवनियुक्त अध्यक्ष कैलाश पांडेय के यहां आगामी वर्ष में चीर आरोहण करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सभासद दिनेश बर्दोला, संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य उमापति जोशी, बैंक मैनेजर गिरीश पांडेय, प्रमुख होलियार विक्रम खाती, शंकर खाती, रेवाधर पाण्डेय, भुवन पाडेय, मोहन खाती, मनोज पांडेय, हरीश राय, पूर्व सभासद गिरीश पांडेय, कौस्तुभ पांडेय, हेम उप्रेती, प्रकाश बरदोला, राजेंद्र सिंह, चंदन बोहरा, रमेश खाती, मदन खाती सहित तमाम होलियार मौजूद रहे। इसके अलावा विपरीत मौसम के बावजूद डिप्टेश्वर मंदिर में वेदांती होली के सरंक्षण की पहल सार्थक रही। दोपहर बाद यहां बड़ी संख्या में होलियारों ने ढोल झांझर की थाप पर खड़ी होली का गायन किया। इस मौके पर महंत बालयोगी ज्योतिदास महाराज ने सभी को आशीर्वाद दिया।

जरूरी खबरें