: खटीमा:अनियंत्रित तेल टैंकर ने ली बाइक सवार पिता पुत्र की जान टैंकर चालक को झपकी आना बताया जा रहा है दुर्घटना का कारण
अनियंत्रित हुए तेल टैंकर ने ली बाइक सवार पिता पुत्र की जान
उधम सिंह नगर के खटीमा से है जहां सितारगंज से खटीमा की तरफ आ रहे एक तेज रफ्तार तेल टैंकर ने अनंत्रित होकर बाइक सवार पिता पुत्र को टक्कर मार दी। जनकारी के मुताकिब टैंकर चालक को नींद की झपकी आ जाने के कारण यह दुर्घटना घटी जिसमें खटीमा से उमरिया जा रहे बाइक सवार पिता पुत्र दोनों की मौके पर ही मौत हो गई । दुर्घटना में जान गंवाने वाले इस्लामनगर निवासी ज़ाहिर और उनके पुत्र अमन जो खटीमा से अमरिया जा रहे थे तभी झनकट पुल के पास यह एक्सीडेंट हो गया
जिसमे में दोनों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल पिता पुत्र को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खटीमा लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिवारजनों में कोहराम मच गया। वही टैंकर चालक को नानकमत्ता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

