रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : सितारगंज के ललित मोहन जोशी ने फिर से बढाया शहर का मान, इस बार दिल्ली में सम्मानित
सितारगंज के ललित मोहन जोशी ने फिर से बढाया शहर का मान, इस बार दिल्ली में सम्मानित
13 दिसंबर 2025 को दिल्ली के प्रतिष्ठित ललिता देवी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट & साइंस द्वारा *एजुकेशन लीडर्स’ सम्मेलन & अवार्ड समारोह 2025* आयोजित किया गया | इसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविद, वैज्ञानिक एवं प्रबुद्ध गणमान्यों ने प्रतिभाग लिया और अपने अपने विचार रखे ।इसी समारोह में सितारगंज निवासी असिस्टेंट प्रोफेसर ललित मोहन जोशी को *समावेशी शिक्षा में उत्कृष्टता अवार्ड* दिया गया I
इससे पूर्व में भी ललित मोहन जोशी को 8 अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है, जिसमे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा भी ललित मोहन जोशी को नवाजा गया है I वर्तमान में ललित मोहन जोशी देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी देहरादून में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत है इस वर्ष 2025 में ललित मोहन जोशी का ये तीसरा अवार्ड है ।