Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

अल्मोड़ा:संजय पाण्डे की पहल से अल्मोड़ा जन सुविधा केंद्र में खाता-खतौनी सेवा होगी बहाल

लोहाघाट:चाइल्ड हेल्पलाइन ने जीजीआईसी कि छात्राओं को किया जागरूक

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

हर जनपद मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ते धामी सरकार के कदम। रुद्रपुर को बड़ी स्वास्थ्य सौगात

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

: लोहाघाट:उद्यमिता के क्षेत्र में जागरूकता के लिए लोहाघाट महाविद्यालय के 04 प्राध्यापक बने फैकल्टी मेंटर

Laxman Singh Bisht

Tue, Aug 6, 2024
उद्यमिता के क्षेत्र में जागरूकता के लिए लोहाघाट महाविद्यालय के 04 प्राध्यापक बने फैकल्टी मेंटर उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग तथा भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद के संयुक्त तत्वाधान के तहत छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय लोगों में उद्यमी बनने की भावना को जागृत कर उद्यमिता को अपनाने के उद्देश्य से 04 प्राध्यापकों को फैकल्टी मेंटरशिप प्रशिक्षण दिया जा चुका हैं। जिसमें तृतीय एवं अंतिम कोहर्ट हेतु शान्ति, सहायक प्राध्यापक, वाणिज्य संकाय ने भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान ,अहमदाबाद से प्रशिक्षण लेकर वापस आई है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महाविद्यालय एवं स्थानीय लोगों में मेंटर्स की तैयार कर युवाओं को उद्यमिता की ओर प्रेरित करना है। उनके कौशल को पहचान कर रोजगार हेतु उन्हें मार्गदर्शन देना है। इस हेतु महाविद्यालय में बूट कैंप, इडीपी कार्यक्रम एवं कई उद्यमी सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रो. संगीता गुप्ता ने कहा कि उद्यमिता आज की जरूरत है, जिसके लिए कौशल के साथ महत्वाकांक्षी होना भी जरूरी है एवं छात्र-छात्राओं में जोखिम उठाने की क्षमता को भी भरना है। इस कार्यक्रम में सभी प्राध्यापकों की सहभागिता अनिवार्य है।

जरूरी खबरें