: लोहाघाट:एक शिक्षक के भरोसे 40 छात्र प्राथमिक विद्यालय रैगांव का है मामला

एक शिक्षक के भरोसे 40 छात्र प्राथमिक विद्यालय रैगांव का है मामला
एक और प्रदेश का शिक्षा महकमा छात्रों के भविष्य को संवारने की बात करता है तो वहीं दूसरी ओर चम्पावत जिले के पर्वतीय क्षेत्रों में सरकारी विद्यालयों की स्थिति बद से बदतर होते जा रही है चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रैघाव में 40 बच्चे मात्र एक शिक्षक के भरोसे है। बाराकोट विकासखंड का प्राथमिक विद्यालय रैघाव लम्बे समय से मात्र एक शिक्षक के भरोसे चल रहा हैं। बाराकोट के ज्येष्ठ प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली ने कहा शिक्षा विभाग की लापरवाही से नोनिहालों का भविष्य अधर में लटका हुआ है लंबे समय से विभाग से विद्यालय में एक और शिक्षक की तैनाती की मांग की जा रही है पर विभाग के द्वारा मामले का कोई भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा है नोनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जेस्ट प्रमुख बगोली ने चेतावनी देते हुए कहा अगर जल्द एक और शिक्षक की तैनाती विद्यालय में नही की जाती हैं तो वे अभिवावको के साथ मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय चंपावत में आंदोलन करेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होगी उन्होंने विभाग से जल्द से जल्द विद्यालय में एक और शिक्षक की तैनाती की मांग की है वहीं लोगों ने कहा जिले के पर्वतीय क्षेत्र में कई विद्यालय शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं जिस कारण सरकारी विद्यालयों से लगातार छात्र संख्या कम होते जा रही ही
