: लोहाघाट:एसबीआई लाइफ की लोहाघाट शाखा के 6 बेहतरीन सदस्य जाएंगे बैंकॉक
एसबीआई लाइफ की लोहाघाट शाखा के 6 सदस्य जाएंगे बैंकॉक
एसबीआई लाइफ की लोहाघाट शाखा से 6 सदस्य दल 30 अक्टूबर को शाखा प्रबंधक नावेद हुसैन के नेतृत्व में एमडीआरटी क्लब के आमंत्रण पर बैंकॉक जा रहा है शाखा प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि एमडीआरटी क्लब की ओर से आमंत्रण ऐसे चुने हुए प्रतिनिधियों को आता है जो बेहतर व्यवसाय का रिकॉर्ड बनाते हैं बैंकॉक जाने वाले दल में वरिष्ठ विकास अधिकारी नरेंद्र देव , लाइफ मित्र महेंद्र सिंह ढेक, हेमंत राय ,गंगा जोशी ,एवं प्रकाश महर शामिल है
इस मौके पर विकास अधिकारी अतुल कोशल ,कुलदीप बिष्ट ,आशीष करायत ,मोहित फर्त्याल ,प्रकाश चंद्र ,दीपक भट्ट ,इंदर सिंह ढेक, दीपक जोशी एवं अन्य लाइफ मित्रों ने दल को यात्रा की शुभकामनाएं प्रेषित करी


