Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:पालिका लोहाघाट के वरिष्ठ लिपिक ललित भट्ट का निधन पालिका परिवार ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि।

हल्द्वानी:सीएम धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ शहरवासियों को मिली नई सौगात

चंपावत:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अपनी विधानसभा चंपावत का 15 / 16 अक्टूबर को प्रस्तावित दौरा ।

चंपावत:अपने जीवन को खतरे में डाल दूसरों को मौत के मुंह से खींचकर नया जीवन देने वाला मानव नहीं होता है महामानव - डी

लोहाघाट:जू0 हा0 स्कूल शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारिणी का गठन जिला अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को दिलाई शपथ।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:26 वे देवीधार देवी महोत्सव का भव्य शुभारंभ। ढोल नगाड़ों छलिया नर्तकों के साथ निकली भव्य कलश यात्रा।

Laxman Singh Bisht

Sun, Jul 6, 2025

10 जुलाई को होगा विशाल मेला। छोलिया नर्तकों व ढोल वादकों ने बांधा समा।

मां के जयकारों से गूंजी देवीधार की पहाड़ियां।लोहाघाट के प्रसिद्ध देवीधार मंदिर में 26 वे देवीधार महोत्सव का आज डेसली, कलीगांव व रायनगर चोड़ी की महिलाओं के द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। देवीधार महोत्सव कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता के दिशा निर्देश में चल रहे देवी महोत्सव में डेसली के पंचखली से ढोल नगाड़ों, छोलियां नर्तकों , मशक बीन व तुतरी की धुन साथ कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा में कुमाऊनी परिधानों में सजी धजी महिलाए माता के जयकारे लगाते हुए चल रही थी कलश यात्रा के आगे नन्हे बच्चे भगवान शंकर, मां भगवती व मां महाकाली के रूप में चल रहे थे। कलश यात्रा हनुमान मंदिर ,महाकाली मंदिर बिल्वा व पंच बलिया मंदिर की परिक्रमा कर मां भगवती मंदिर देवीधार पहुंची जहां कलश यात्रा ने मंदिर की परिक्रमा की। जिसके बाद मां भगवती की पूजा अर्चना के बाद महोत्सव कमेटी संरक्षक मंडल के द्वारा चार दिनी देवी महोत्सव का शुभारंभ किया गया। देवी महोत्सव कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता ने बताया चार गांवों के सहयोग से आयोजित होने वालेचार दिनी महोत्सव में बच्चों की विभिन्न प्रकार की खेल ,शैक्षिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा । इसके अलावा बाहर से आए कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी तथा नशा मुक्ति कार्यक्रम व पर्यावरण को बचाने के लिए पौध रोपण किया जाएगा। तथा 10 जुलाई को विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें कली गांव , रायनगर चौड़ी व डेंसली गांव से मां भगवती व महाकाली की भव्य देवी रथ यात्राएं निकाली जाएगी। मेहता ने कहा कार्यक्रमों का आयोजन आचार संहिता के नियमों के तहत किया जा रहा है।उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में आकर महोत्सव को सफल बनाने की अपील की है। मालूम हो महोत्सव जीवन सिंह मेहता व उनकी टीम के दिशा निर्देश पर प्रसिद्धि की नई बुलंदियों को छू रहा है। शुभारंभ अवसर पर प्रहलाद सिंह मेहता, नाथूराम राय,बलवंत सिंह देवपा, नरेश राय, मदन पुजारी,भैरव दत्त राय ,प्रकाश चंद्र राय ,आनंद राय ,दीप जोशी, योगेश मेहता, सोनू बिष्ट ,शिवराज सिंह, लोक सिंह ,भैरव सिंह, प्रदीप सिंह ,रमेश सिंह, चंद्रशेखर, हयाद सिंह ,नरेश सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

जरूरी खबरें