रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:डुगरा बोरा में दर्दनाक हादसा ढाई सौ मीटर गहरी खाई में गिरा ट्रैक्टर चालक की मौत।

डुगरा बोरा में दर्दनाक हादसा ढाई सौ मीटर गहरी खाई में गिरा ट्रैक्टर चालक की मौत।लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत डुगराबोरा में सड़क निर्माण कार्य में लगा ट्रैक्टर आज सोमवार दोपहर को अचानक अनियंत्रित होकर ढाई सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक तसरीम गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों व निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने किसी तरह घायल ट्रैक्टर चालक को गहरी खाई से निकालकर टैक्सी वाहन से चंपावत जिला चिकित्सालय भेजा जहां उपचार के दौरान शाम 5:00 के लगभग उसकी मौत हो गई है ।
राजस्व उप निरीक्षक दीपा सामंत ने बताया घटना आज सोमवार दोपहर एक से दो बजे के आसपास की है। कहा मृतक ट्रैक्टर चालक तसरीम पुत्र बदलू बरेली क्षेत्र का रहने वाला है। जो सड़क निर्माण कार्य में ट्रैक्टर चालक था। कहा घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। दुर्घटना में ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए हैं।