रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:100 साल बाद बिसंग के कोट महरा में होने जा रहे 22 दिनी जागर को लेकर 25 गांवो में उत्साह

100 साल बाद बिसंग के कोट महरा में होने जा रहे 22 दिनी जागर को लेकर 25 गांवो में उत्साहलोहाघाट के 20 गांव बिसंग व पांच गांव सुई के सहयोग से 10 जुलाई से बिसंग के कोट महरा में लगभग 100 साल के बाद लगने जा रहे 22 दिनी मां भगवती के जागर को लेकर भारी उत्साह है। जागर को लेकर ग्रामीण बढ़ चढ़कर सहयोग को आगे आ रहे हैं। सोमवार को जागर कमेटी अध्यक्ष बृजेश सिंह महरा व कृष्णानंद चौबे के संचालन में जागर के सफल आयोजन के लिए बिसंग के कलचोड़ा के रा0 स्कूल में सुई व बिसंग गांव के ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई । बैठक में शामिल ग्रामीणों ने जागर को लेकर अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जागर कमेटी अध्यक्ष बृजेश सिंह महरा ने बताया लगभग 100 साल के बाद 25 गांवो की सहमति,सहयोग व मां भगवती के आशीर्वाद से कोट महरा में 10 जुलाई से मां भगवती के 22 दिनी जागर को लगाने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। जागर को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है। लोग बढ़-चढ़कर सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। महरा ने समस्त क्षेत्र वासियों से जागर को सफल बनाने में अपना अमूल्य सहयोग देने की अपील की है। बैठक में पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल,महेश चंद्र खर्कवाल ,भगवान सिंह फर्त्याल ,उत्तम फर्त्याल, कैलाश फर्त्याल, राजेंद्र फर्त्याल, रमेश फर्त्याल, डॉ महेश ढेक ,चतुर सिंह महरा ,नरेश सिंह करायत ,नितिन मुरारी, दरबान सिंह फर्त्याल ,अशोक फर्त्याल , नीरज करायत सहित कई लोग मौजूद रहे।