Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:दुर्गम चड़ाई को पार कर मां भगवती मंदिर देवीधार पहुंचे मां भगवती के डोले। देवीधार महोत्सव का हुआ समापन।

Laxman Singh Bisht

Thu, Jul 10, 2025

मां के जयकारों से गूंजी देवीधार की पहाड़ियां हजारों की संख्या में पहुंचे भक्त। मां का लिया आशीर्वादलोहाघाट के देवीधार में चल रहे चार दिवसीय देवी महोत्सव में आज गुरुवार को मां भगवती व मां महाकाली के रथों को दुर्गम पहाड़ियों और खड़ी चढ़ाई को श्रद्धालुओं ने रस्सों के सहारे देवीधार भगवती मंदिर पहुंचाया। कलीगांव, डैंसली, और रायनगर चौड़ी से निकले देवी रथों के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु देवीधार पहुंचे। रथों के मंदिर पहुंचते ही परिसर में भक्तों की भारी भीड़ रही। मां के जयकारों व ढोल-नगाड़ों से देवीधार की पहाड़ियां गूंज उठी।सुबह से ही देवीधार मंदिर के साथ-साथ कलीगांव, डैंसली और रायनगर चौड़ी के मंदिरों में पूजा-अर्चना शुरू हो गई थी। शाम 4:37 बजे रायनगर चौड़ी गांव का देवीरथ सबसे पहले मंदिर पहुंचा जिसमें भगवती के डांगर हरीश कापड़ी सवार थे। इसके बाद 5: 20बजे खड़ी चढ़ाई को पार कर कलीगांव का देवी रथ मंदिर पहुंचा जिसमें मां भगवती के रूप में नारायण पुजारी, कालिका के रुप में पार्वती देवी रथ में विराजमान थी। सबसे अंत में 5:30 पर डैसली गांव से मां भगवती का डोला देवीधार पहुंचा जिसमें मां भगवती के रूप में करन देउपा तथा मां महाकाली के रूप में रतन सिंह बिष्ट सवार थे।रथों के आगे-पीछे महिलाएं मां के जयकारे व मंगल गीत गाते चल रही थीं। रस्सा खींच रहे युवाओं में काफी जोश नजरआया। तीनों रथों ने मां भगवती के मंदिर की परिक्रमा की इसके बाद रथों को विधि-विधान से विसर्जित किया गया और चार दिनी देवीधार महोत्सव का भव्य समापन हुआ। मेले को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी तथा किसी भी प्रकार के अग्नि दुर्घटना रोकने के लिए फायर ब्रिगेड मौजूद रही। तीनों गांवों के जनप्रतिनिधियों और जनता ने रथ संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वही देवीधार में विशाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें दूर-दूर शहरों से व्यापारी पहुंचे हुए थे। अच्छी दुकानदारी होने से व्यापारियों के चेहरे खिले हुए नजर आए। महिलाओं व बच्चों ने मेले का भरपूर आनंद लिया। मेला कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता ने मेला कमेटी की ओर से मेले को भव्य रूप से सकुशल संपन्न होने पर समस्त क्षेत्रवासियों, सहयोगियों ,पुलिस व प्रशासन को धन्यवाद दिया।

जरूरी खबरें