Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

: लोहाघाट:उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं को किया गया सम्मानित

Laxman Singh Bisht

Tue, Feb 27, 2024
: उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं को किया गया सम्मानित चंपावत जिले में 2022-23 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सौजन्य व हिमालय अध्ययन केंद्र द्वारा लोहाघाट के नगरपालिका सभागार में आशा सम्मान समारोह आयोजित किया जाए कार्यक्रम का शुभारंभ निवर्तमान पालिकाध्यक्ष लोहाघाट गोविंद वर्मा के द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमालय अध्ययन केंद्र के डॉक्टर दिनेश जोशी की रही कार्यक्रम का संचालन हरीश जोशी ने किया कार्यक्रम संचालक हरीश जोशी ने बताया राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आशा कार्यकर्तियो ,आशा फैसलेटरो व ब्लॉक समान्वयको को सम्मानित किया गया जिसमें प्रथम स्थान पाने वाली आशाओं को 5000 , द्वितीय पुरस्कार 3000 ,तथा तृतीय पुरस्कार 1000 रुपए की धनराशि दी गई तथा सांत्वना पुरस्कार पर भी एक हजार रुपए की धनराशि दी गई वही मुख्य अतिथि निवर्तमान पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा व विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सोनाली मंडल ने बताया आशाएं स्वास्थ्य विभाग की रीड की हड्डी है खासकर पहाड़ी क्षेत्र में आशाएं काफी विषम परिस्थितियों में कार्य करती है खासकर कोरोना काल में आशाओं का कार्य काफी सराहनीय रहा है उन्होंने कहा आशाओं को सम्मान देना सराहनीय है पुरस्कार से उनका मनोबल बढ़ता है वही चंपावत की आशा कार्यकर्ति संगीता प्रहरी को पहला स्थान मिला तो आशा फेसलेटर में लोहाघाट की अनीता बोहरा पहले स्थान पर रही इसके अलावा ब्लॉक समन्वयक मे पाटी ब्लॉक की पुष्पा जोशी पहले स्थान में रही

जरूरी खबरें