: लोहाघाट:केरल से पिथौरागढ़ जा रही कार लीसा डिपो के पास एनएच में हुई दुर्घटनाग्रस्त एक घायल
केरल से पिथौरागढ़ जा रही कार लीसा डिपो के पास एनएच में हुई दुर्घटनाग्रस्त एक घायल
सोमवार दोपहर लगभग 12:00 बजे के आसपास केरल से पिथौरागढ़ को जा रही टाटा टियागो कार संख्या के kL6OT0183 घाट लोहाघाट एनएच में लीसा डिपो के पास अचानक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराकर सड़क में पलट गई दुर्घटना में बहा (आगरा) निवासी नीरज घायल हो गया
जबकि दूसरे यात्री मुकेश को मामूली चोटे आई हैं दोनों लोग बहा (आगरा) के रहने वाले हैं तथा किसी निजी काम से केरल से पिथौरागढ़ जा रहे थे तभी यह घटना हो गई सूचना पर बाराकोट चौकी के एएसआई नरेश कुमार कांस्टेबल प्रकाश सिंह व अन्य के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और घायलों को 108 से उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट लाया गया जहां डॉक्टर बीना मलकानी ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर कर दिया है घायल की स्थिति खतरे से बाहर है

