रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:पैराफिट से टकराई कार टायर टूट कर हुए अलग बाल बाल बचा बड़ा हादसा खाई में जाने से बची कार।

ओवर स्पीड बन रही है दुर्घटनाओं का कारण।लोहाघाट घाट राष्ट्रीय राजमार्ग में लीसा डिपो के पास शनिवार दोपहर को एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया जब तेज गति से पिथौरागढ़ की ओर जा रही ब्रेजा कार संख्या uk05 f0653 अचानक अनियंत्रित होकर जोरदार ढंग से सड़क किनारे पैराफिट से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे के टायर टूट कर कार से अलग हो गए। दुर्घटना में कार सवार लोगों को मामूली चोटे आई है।
बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना की जानकारी ली बताया दुर्घटना में कार सवारों को मामूली चोटे आई हैं। गुमोद क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सैंडी बोहरा ने बताया टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के आगे के दोनों टायर टूट कर कार से अलग हो गए। कहा कार के एयरबैग खुलने से कार स्वरों की जान बच गई ।सैंडी ने बताया अगर कार पैराफिट में नहीं लटकती तो 100 मीटर गहरी खाई में चली जाती और एक जानलेवा हादसा हो जाता।
सैंडी ने कहा आजकल राष्ट्रीय राजमार्ग में दुर्घटनाओं में काफी तेजी आई है ओवर स्पीड दुर्घटनाओं का कारण बन रही है उन्होंने पुलिस से ओवर स्पीड चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।