Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

चंपावत:वर्षों की प्रतीक्षा खत्म: डीएम के निर्देश पर अभिषेक को एक दिन में मिली मार्कशीट!

चंपावत:पेयजल लाइन निर्माण कार्य प्रगति पर, सड़कों की मरम्मत शीघ्र—यूयूएसडीए विभाग

रिपोर्ट लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:यूकेडी की बैठक 2027 को लेकर संगठन की मजबूती को लेकर हुई चर्चा।

Laxman Singh Bisht

Tue, Dec 16, 2025

यूकेडी की बैठक 2027 को लेकर संगठन की मजबूती को लेकर हुई चर्चा।

उत्तराखंड क्रांति दल की कार्यकारिणी और सक्रिय कार्यकर्ताओ की बैठक सोमवार को यूकेडी लोहाघाट शाखा कार्यालय में हुई जिसकी अध्यक्षता राज्य आंदोलनकारी के. डी. सुतेडी ने कीl इस बैठक में प्रहलाद मेहता, गिरधर अधिकारी, भुवन खर्कवाल रमेश बिष्ट - जिलामहामंत्री, राजेन्द्र पुनेठा -केंद्रीयमंत्री, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सौरव देऊपा, , मनोज जोशी, पुरन सिंह रावत, तुलसी जोशी, श्याम सिंह अधिकारी आदि लोग शामिल हुए इस दौरान यूकेडी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सौरव देऊपा का स्वागत किया गया और जिला उपाध्यक्ष बनने की बधाई दी तथा श्याम सिंह अधिकारी को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनका पार्टी में शामिल होने की बधाई दी।बैठक में पार्टी की कार्यकारिणी के विस्तार पर चर्चा हुई और कुछ नाम पर सहमति बनी जिस पर अगली बैठक में निर्णय लिया जाएगा 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन को औऱ मजबूत करने पर सब लोगों ने अपने विचार रखे तथा अब तक पार्टी द्वारा किए गए काम की समीक्षा की गयी ।पार्टी द्वारा युवा मोर्चा के गठन पर खुशी व्यक्त की गई तथा यूकेडी के सभी इकाईयों को एकजुट होकर काम करने पर जोर दिया।बैठक में यह भी तय हुआ कि पार्टी की एक मीटिंग हर महीने की अंतिम तारीख को पार्टी के कार्यालय में की जाएगी जिसमें सभी की उपस्थिति अनिवार्य होगी। तथा पार्टी संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया।

जरूरी खबरें