Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

चंपावत:वर्षों की प्रतीक्षा खत्म: डीएम के निर्देश पर अभिषेक को एक दिन में मिली मार्कशीट!

चंपावत:पेयजल लाइन निर्माण कार्य प्रगति पर, सड़कों की मरम्मत शीघ्र—यूयूएसडीए विभाग

: लोहाघाट:अपने ही वाहन की चपेट में आने से चालक की दर्दनाक मौत

Laxman Singh Bisht

Wed, Dec 20, 2023
अपने ही वाहन की चपेट में आने से चालक की दर्दनाक मौत लोहाघाट के प्रेम नगर क्षेत्र में बुधवार साम 4:00 बजे के आसपास एक दर्दनाक हादसा हो गया है हादसे में अपने ही वाहन की चपेट में आने से वाहन चालक नरेश सिंह उर्फ निर्मल  (35 )निवासी खेती काकड़ी हाल निवासी पुनावे चंपावत की मौत हो गई है जानकारी के मुताबिक निर्मल चंपावत से अपने वाहन संख्या uk03ta 1429 में अपनी पत्नी व बेटी के साथ सवारियों को भरकर पिथौरागढ़ जा रहा था लोहाघाट के प्रेमनगर बाघ मंदिर के पास निर्मल ने सवारी बैठाने के लिए वाहन रोका तथा सवारी का सामान रखने छत में चढ़ा था सामान रखने के बाद निर्मल जैसे ही वाहन के पीछे खड़ा हुआ तभी वाहन अचानक पीछे की ओर लुड़क गया जिसमें निर्मल वाहन और दीवार के बीच दब गया किसी तरह लोगों ने वाहन को आगे कर निर्मल को निकाला और वाहन के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टर करण ने निर्मल को मृत् घोषित कर दिया डॉक्टर करण ने बताया निर्मल को काफी ज्यादा अंदरूनी चोटे आई हैं वहीं सूचना मिलने पर लोहाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के सव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है वही घटना की जानकारी मिलते ही लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी अस्पताल पहुंचे उन्होंने घटना पर गहरा दुख जताते हुए मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया वहीं इस दुखद घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है मृतक की 9 वर्ष की एक बेटी है वहीं घटना से मृतक की पत्नी बेसुध पड़ी हुई है मालूम हो निर्मल टैक्सी चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था वही निर्मल की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे वही इस दुखद घटना पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी ,राज्य आंदोलनकारी राजू गढ़कोटी ,प्रकाश महर ,जगत सिंह बिष्ट ,जगत सिंह बोहरा, अशोक मेहरा ,नवीन चंद्र जोशी आदि के द्वारा दुख जताया गया है

जरूरी खबरें