रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:स्टियरिंग लॉक होने से बापरू मे सड़क में पलटा कैंटर बाल बाल बचा बड़ा हादसा।

स्टियरिंग लॉक होने से बापरू मे सड़क में पलटा कैंटर बाल बाल बचा चालक।लोहाघाट पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग मे टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रहा कैंटर बापरु के मलान के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क किनारे पलट गया। दुर्घटना में वाहन चालक मामूली रूप से चोटिल हुआ है।वाहन चालक ने बताया वह टनकपुर से सामान भर पिथौरागढ़ की और जा रहा था अचानक कैंटर का स्टियरिंग लॉक हो गया जिस कारण कैंटर अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गया। युवा उमेश बिष्ट ने बताया गनीमत रही कैंटर खाई मे नहीं गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।