Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:कनेडी कालेशन मंदिर में मां भगवती एवं मां काली की भव्य रथयात्रा के साथ चार दिवसीय देवी महोत्सव का समापन

Laxman Singh Bisht

Fri, Jul 4, 2025

कनेडी कालेशन मंदिर में मां भगवती एवं मां काली की भव्य रथयात्रा के साथ चार दिवसीय देवी महोत्सव का समापनकनेडी के प्रसिद्ध कालेशन मंदिर में आयोजित चार दिवसीय देवी महोत्सव का देवी रथ यात्रा के साथ समापन हो गया।प्रातः काल पुजारी दीप जोशी द्वारा मंदिर गर्भ गृह में विधिवत पूजा अर्चना की गई,मंदिर में गोदान,कन्या पूजन एवं हवन किया गया।दोपहर बाद निकली देवी रथ यात्रा मां भगवती के धामी डॉ. सुधाकर जोशी एवं मां काली के रूप मे जगदीश चंद्र रथ में विराजमान थे,जो चंवर झुलाते हुए भक्तों को आशीर्वाद दे रहे थे।रथ के आघे कालेशन देवता के धामी दीप जोशी ,गोरल देवता के धामी नरेश पांडेय , अज्ञा बेताल हिमांशु जोशी, कटारीमल कैलाश जोशी,सिद्ध बाबा प्रमोद जोशी,भूमिदार बाबा प्रकाश जोशी,काल कैल बाबा प्रदीप जोशी, पंचबलिया देवता नरेश पांडेय ,जिंमदार बाबा के धामी शुभम सिंह चल रहे थे। रथ के पीछे महिलाएं भक्ति रस से ओतप्रोत गीत गा रही थी।आयोजन में संरक्षक शिव दत्त जोशी,प्रोफेसर एल एम जोशी,रेंजर दीप जोशी,रमेश जोशी,भुवन पांडेय,अमर सिंह भंडारी,योगेश जोशी,आशुतोष , लोकेश आदि उपस्थित रहे।इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक उपस्थित रहे।महोत्सव समिति अध्यक्ष डॉ.सुधाकर जोशी ने सभी का आभार प्रकट किया।

जरूरी खबरें