रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:गड्ढों में तब्दील हुई गंगनौला सड़क मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद नहीं भरे गए गड्ढे। जोखिम भरा हुआ सफर।
Laxman Singh Bisht
Sun, Nov 16, 2025
गड्ढों में तब्दील हुई गंगनौला सड़क मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद नहीं भरे गए गड्ढे। जोखिम भरा हुआ सफर।
लोहाघाट ब्लॉक की गंगनौला सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। सड़क दुर्घटनाओं को दावत देती नजर आ रही है। क्षेत्र के किसान नेता गंगादत्त जोशी ने बताया सड़क में छोटे बड़े अनगिनत गड्ढे पड़ चुके है।लोक निर्माण विभाग लोहाघाट से कई बार कहने के बावजूद सड़क की सुध नहीं ली गई जबकि मुख्यमंत्री के द्वारा 31 अक्टूबर तक सड़कों के गड्ढे भरने के निर्देश जारी किए थे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं। उन्होंने बताया आए दिन सड़क में दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं।सड़क की नालियां पूरी तरह बंद पड़ी है। सड़क में किया गया पेचवर्क एक महीने से ज्यादा नहीं टिकता है। कहा गड्ढों के कारण क्षेत्र वासियों को यात्रा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गंगादत्त जोशी ने बताया 2 किलोमीटर सड़क में हॉट मिक्स कार्य स्वीकृत किया गया था पर उसका अभी तक कोई पता नहीं है। उन्होंने शासन प्रशासन और लोक निर्माण विभाग लोहाघाट से जल्द से जल्द सड़क में डामरीकरण व सुधारीकरण की मांग की है ।कहा अगर जल्द सड़क में कार्य नहीं किया गया तो क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे अगर सड़क में कोई दुर्घटना होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग लोहाघाट की होगी। कहा लोहाघाट विधानसभा मे ग्रामीण सड़कों के हाल बद से बदतर हो चुके हैं पर सुध लेने को कोई तैयार नहीं है। जिस कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।