Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

उत्तराखंड:कैबिनेट द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

रिपोर्ट:जगदीश जोशी : लोहाघाट :माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ लोहाघाट के अतिथि शिक्षकों ने समय से वेतन न मिलने पर शासन पर लगाया, गंभीर आरोप

Laxman Singh Bisht

Fri, Sep 19, 2025

माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ लोहाघाट के अतिथि शिक्षकों ने समय से वेतन न मिलने पर शासन पर लगाया, गंभीर आरोप लोहाघाट।विगत 10 वर्षों से शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे अतिथि शिक्षकों को समय से वेतन न मिलने से दीर्घकालीन अवकाश का वेतन न मिलने से आर्थिक संरक्षित जूझना पड़ रहा है माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ विकासखंड लोहाघाट के अतिथि शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी पर वेतन आहरित करने में विलंब करने तथा दीर्घकालीन अवकाश का मानदेय आहरित न करने का आरोप लगाया है ।अतिथि शिक्षकों का कहना है कि मुख्य शिक्षा अधिकारी चंपावत के द्वारा 4 सितंबर को यह आदेश निकाल गया कि समस्त खंड शिक्षा अधिकारी अतिथि शिक्षकों के ऑनलाइन ,ऑफलाइन शिक्षण कार्य के आधार पर माह जून तथा माह जनवरी का वेतन आहरित करेंगे। लेकिन अभी तक अतिथि शिक्षकों का वेतन निर्गत नहीं हो पाया है। इसके अतिरिक्त अतिथि शिक्षकों को माह अगस्त 2025 की अवधि का मानदेय भी नहीं मिल पाया है। विकासखंड के दूरदर्शी क्षेत्र में किराए में रह रहकर अतिथि शिक्षक विद्यालयों में पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रहे है । अब उनके सम्मुख बहुत बड़ा आर्थिक संकट पैदा हो गया है ।अतिथि शिक्षकों का कहना है कि जब तक दीर्घकालिक अवधि तथा अगस्त माह का वेतन आधारित नहीं होता है तब तक वह विद्यालय में शिक्षण के अतिरिक्त अन्य कार्य नहीं करेंगे तथा ना ही विभाग द्वारा आयोजित परीक्षाओं कार्यक्रमों में सहयोग करेंगे। वेतन मिलने पर विलंब होने पर सभी अतिथि शिक्षक विकास खंड स्तरीय उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे ।अतिथि शिक्षकों की बैठक में सुभाष गोस्वामी ,बसंत बोहरा, राजेंद्र अधिकारी, अनीता अधिकारी, गीता बोरा, तनुजा राय आदि अतिथि शिक्षक मौजूद रहे।

जरूरी खबरें