Thursday 30th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नगरू घाट पैदल मार्ग का ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सुधारीकरण

चंपावत:कलेक्ट्रेट में मूंक बधिर बच्ची के साथ आए उसके पिता व बच्ची के दुर्भाग्य पर जिलाधिकारी की उमड़ पड़ी मानवीय संव

चंपावत:भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस: डीएम मनीष कुमार

लोहाघाट:तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सीमा देवी ने स्कूल समय में यातायात व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग।

लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला

रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:यूकेडी पहुंची गुमदेश ग्रामीणों की सुनी समस्याएं कहा भाजपा कर रही है कोरी घोषणाएं।

Laxman Singh Bisht

Thu, Oct 30, 2025

यूकेडी पहुंची गुमदेश ग्रामीणों की सुनी समस्याएं कहा भाजपा कर रही है कोरी घोषणाएं।

जनता ने कहा सीएम की घोषणाओं पर भी नहीं हो रहा है कार्य। सड़के है बदहाल। स्वास्थ्य सुविधाएं जीरो।

2027 मे जीत का किया दावा।लोहाघाट विधायक पर लगाए निष्क्रिय रहने के आरोप।लोहाघाट।उत्तराखंड क्रांति दल( यूकेडी )मैदान में पूरी तरह उतर चुकी है। यूकेडी ने अब लोहाघाट विधानसभा में गांव में जाकर जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है। गुरुवार को यूकेडी कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो ने यूकेडी केंद्रीय मंत्री राजेंद्र पुनेठा( राजू भैया) के दिशा निर्देश में लोहाघाट ब्लॉक के नेपाल सीमा से गुंमदेश ,पुल्ला , किमतोली खालगढ़ आदि क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान यूकेडी के द्वारा गांव में नुक्कड़ सभाएं की गई और लोगों की समस्याओं को जाना लोगों ने यूकेडी नेताओं के सामने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को रखा। यूकेडी ने कहा आज भाजपा सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। सीमांत क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है, सड़के पूरी तरह बदहाल हो चुकी हैं,पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है ,स्वास्थ्य सेवाएं राम भरोसे चल रही है पर सीमांत क्षेत्र की जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं है। यूकेडी नेताओं ने कहा मुख्यमंत्री के द्वारा की गई घोषणाएं भी परवान नहीं चढ़ रही हैं उन पर धरातल पर कार्य नहीं हो रहा है जल जीवन मिशन योजना अधिकारियों की लापरवाही की भेंट चढ़ चुकी है। क्षेत्र के कई तोक ऐसे हैं जहा आज तक सड़क नहीं पहुंची है। क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों का अभाव है सीमांत क्षेत्र से बड़ी तादात में पलायन हो रहा है। यूकेडी नेताओं ने कहा उत्तराखंड में भाजपा सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। भाजपा के द्वारा सिर्फ घोषणाएं की जा रही है पर कार्य नहीं। कहा लोहाघाट विधायक सोए पड़े हैं और निष्क्रिय है जनता की समस्या से उन्हें कोई लेना देना नहीं है। यूकेडी नेताओं ने क्षेत्रवासियों से 2027 विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस को जड़ से उखाड़ कर फेंकने तथा उत्तराखंड क्रांति दल को समर्थन देने की अपील की। यूकेडी नेताओं ने कहा उत्तराखंड क्रांति दल को गांव-गांव में जनता का अच्छा समर्थन मिल रहा है ।और 2027 में उत्तराखंड क्रांति दल प्रदेश में अपनी सरकार बनाने जा रही है। कहा यूकेडी एक बार फिर से जल, जंगल ,जमीन और जवानी की लड़ाई लड़ेगी। इस दौरान यूकेडी जिला महामंत्री रमेश बिष्ट, जिला प्रभारी प्रहलाद सिंह मेहता , सहित कई यूकेडी नेता मौजूद रहे

जरूरी खबरें