रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट डिग्री कॉलेज सड़क में खाई मे गिरी बुलेट भारतीय सेना का जवान गंभीर रूप से घायल।
लोहाघाट डिग्री कॉलेज सड़क में खाई मे गिरी बुलेट भारतीय सेना का जवान गंभीर रूप से घायल।
लोगों की एसपी चंपावत से डिग्री कॉलेज सड़क में ओवर स्पीड बाइकर्सों में लगाम लगाने की मांग।
लोहाघाट डिग्री कॉलेज सड़क में आज गुरुवार शाम 3:30 के लगभग एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। हादसे में लोहाघाट से डिग्री कॉलेज की ओर जा रही बुलेट अचानक अनियंत्रित होकर देवदार के पेड़ से टकराकर 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में भारतीय सेना का जवान अजय सिंह (24) पुत्र महेश सिंह निवासी नसखोला तल्ला खतेड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया । दुर्घटना की सूचना मिलते ही लोग दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और घायल जवान को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भेजा गया। जहां डॉक्टर दीक्षा के द्वारा घायल जवान का उपचार किया गया ।डॉक्टर दीक्षा ने बताया मरीज के सर व मुंह में गंभीर चोटे आई है जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर सीटी स्कैन व बेहतर इलाज के लिए चंपावत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। मरीज की स्थिति स्थिर बनी हुई है। सूचना पर 112 कर्मी एएसआई गोपाल सनवाल टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली ।मालूम हो डिग्री कॉलेज सड़क में दोपहिया वाहन चालक हवा की गति से बाइक चलाते है कई दुर्घटनाए इस सड़क में हो चुकी है ।
लोगों ने एसपी चंपावत से डिग्री कॉलेज सड़क में ओवर स्पीड बाइकर्स में लगाम लगाने की मांग की है। इस मामले को एसपी चंपावत द्वारा यातायात के संबंध में ली गई बैठक में भी उठाया गया था जिस पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा लोहाघाट थाना अध्यक्ष को इस सड़क में बाइकर्सों में लगाम लगाने के निर्देश दिए थे। परिजनों ने बताया 2 दिन पहले ही अजय घर छुट्टी लेकर आया हुआ था। उप जिला चिकित्सालय की एंबुलेंस के दूसरी जगह जाने के कारण सामाजिक कार्यकर्ता सचिन जोशी अपने वाहन से घायल सैनिक को चंपावत जिला चिकित्सालय लेकर गए।