रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:बारातियों के बीच चले लात घुसे एनएच कर्मी सहित आधे दर्जन बाराती हुए चोटिल।
Laxman Singh Bisht
Mon, Dec 8, 2025
बारातियों के बीच चले लात घुसे एनएच कर्मी सहित आधे दर्जन बाराती हुए चोटिल।
नघान (चंपावत) से बनोली (लोहाघाट) आई थी बारात वापसी में हुई मारपीट सड़क बनी जंग का अखाड़ा।
पुलिस बारातियो को लाई थाने। उपचार व मेडिकल के लिए भेजा अस्पताल।
सोमवार को चंपावत के नघान से एक बारात लोहाघाट के बनौली गांव आई हुई थी। बारात विदा होने के बाद शाम 8:00 बजे के लगभग लोहाघाट के शंखपाल के पास बारातियों के बीच आपस में विवाद हो गया और देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। मारपीट में बारात में शामिल हुए एन0 एच 0कर्मी पी0डी0 जोशी घायल हो गए। हमले में जोशी के सर पर काफी चोट आई। बीच बचाव करने आए बारात मे शामिल लोगों पर भी उग्र हुए बारातियों ने हमला कर चोटिल कर दिया। हमले में घायल हुए एन 0एच कर्मी पी0डी0 जोशी ने बताया बारात से लौटने के दौरान उनके वाहन के आगे बारात में शामिल दो बाइक सवार गलत तरीके से बाइक चला रहे थे ।जब उनके द्वारा उन्हें टोका गया तो वह मारपीट पर उतारू हो गए तभी पीछे से आ रहे उनके साथियों के द्वारा उन पर हमला कर दिया जिनकी संख्या 15 से 20 थी। जोशी ने कहा उनके सर पर काफी चोटे आई है। जोशी ने कहा बीच बचाव करने आए अन्य बारातियों पर भी इन लोगों के द्वारा हमला कर चोटिल किया गया है। उनके द्वारा 112 पर सूचना दी गई।लोहाघाट थाने के प्रभारी थाना अध्यक्ष भुवन आर्य ने बताया। मारपीट की सूचना पर पुलिस सभी को थाने ले आई और उसके बाद उपचार तथा मेडिकल के लिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेजा गया । कहा फिलहाल मामले में किसी भी पक्ष की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वही हमले में जोशी के सर पर चार टांके आए हैं तथा आधे दर्जन से अधिक बाराती मामूली रूप से चोटिल हुए है। यह पुलिस जांच के बाद पता चलेगा गलती किसकी है।