: लोहाघाट:उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा “देव भूमि उद्यमिता योजना केंद्र” स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में किया स्थापित
उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा “देव भूमि उद्यमिता योजना केंद्र” स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में किया स्थापित
देवभूमी उद्यमिता योजना का दो दिवसीय स्टार्टप बूट कैम्प, क्रियान्वयन संस्थान, भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद के सौजन्य से आयोजित किया गया मुख्य अथिति डॉ. सुमित कुमार, उद्यमिता विशेषज्ञ, (शैक्षिक एवं शोध) द्वारा पॉवर पॉइंट के माध्यम से स्थानीय चीजों/वस्तुओं से किस प्रकार से अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है l डॉ. सुमित ने जिला-चम्पावत में किसी भी क्षेत्र में अपना व्यवसाय शुरू करने से पहले उस क्षेत्र की समस्याओं को पहचानना, फिर उस समस्या के समाधान में अपना विचार देना, फिर उस विचार पर कार्य करना और उसे एक मॉडल के रूप में विकसित करना, आयोजित बूट कैम्प में छात्रों द्वारा चम्पावत ज़िले में अनेक होने वाले नये-नये व्यवसाय में अनेक मॉडल दिये जिन्हें चयन करके आगे उन्हें देवभूमि उद्यमता योजना के माध्यम से उन्हें आर्थिक सहायता से आगे बढ़ने का मौक़ा मिलेगा जिससे वे अपना रोज़गार शुरू कर सकते है l
कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता ने अध्यक्षता करते हुए कहा की उत्तराखंड शासन, उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा स्थापित “देव भूमि उद्यमिता योजना केंद्र” स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट के माध्यम से यहाँ के स्थानीय छात्रों को अपना रोज़गार शुरू करने के लिए यह बूट कैम्प का आयोजन किया है l बूट कैम्प में महाविद्यालय के अनेक छात्रों द्वारा उत्साह दिखाया है जिसमें उन्होंने अपने स्टार्टअप से नये नये मॉडल को मंच से विस्तार रूप से रखा जिसकी सभी अथितियों के द्वारा सराहना करी गईl
वही डॉ. अर्चना त्रिपाठी, संयोजक, व महाविद्यालय में कैरियर काउंसिल सैल ने आज के कार्यक्रम की रूप रेखा रखी और कहा आयोजित बूट कैम्प से यहाँ के छात्र-छात्रों को उद्यमशीलता में बहुत लाभ मिलेगा l कार्यक्रम में डॉ. मीना जोशी, सहसंयोजक एवं मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश लखेड़ा तथा डॉ. अनिता सिंह, डॉ. स्वाति मेलकनी, डॉ. एस. पी. सिंह, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. पंकज टम्टा,
डॉ. स्वाति बिष्ट, डॉ. सीमा नेगी, डॉ.वीरेंद्र सिंह, डॉ. शान्ति, डॉ. दिनेश राम, डॉ. सुनील कुमार, श्री उमेश पुनेठा , छात्र संघ पदाधिकारी एवं अनेक छात्र-छात्राऐं उपस्थित जिसमें रोज़ी, मुकेश, प्रियंका, कामाक्षी, नितिन चौबे, शिवानी, आकांक्षा, राहुल, पूर्णिमा, अंजली, मनीषा, पार्वती, अदिति, अंजलि, सचिन, अनुराग साह, चित्र बिष्ट, शिवानी राय, प्राची, कृतिका तिवारी, वर्तिका, आँचल, सीमा, मीना, चाँदनी, विक्रम राम, संजना गोस्वामी, आदि उपस्थित रहे l



