रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:खेतीखान मे बुलेरो बाइक भिड़ंत मे पति-पत्नी घायल पत्नी गंभीर। हायर सेंटर रेफर।

खेतीखान मे बुलेरो बाइक भिड़ंत मे पति-पत्नी घायल । हायर सेंटर रेफर।मंगलवार शाम 5:00 बजे के लगभग लोहाघाट से पोखरी की ओर जा रही बाइक ( uk03b 7831) व पाटी से लोहाघाट की ओर आ रही बुलेरो( UK 03TA 7770)में खेतीखान के पास जोरदार टक्कर हो गई ।दुर्घटना में बाइक सवार भारतीय सेना के जवान दीपेश सिंह महरा व उनकी पत्नी अनीता महरा घायल हो गए। दोनों घायलों को निजी वाहन से लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाया गया। उप जिला चिकित्सालय में डॉक्टर सुमित जोशी के द्वारा दोनों घायलों का उपचार किया गया। डॉक्टर सुमित ने बताया महिला अनीता महरा पत्नी दीपेश सिंह महरा के पैर व कमर में गंभीर चोटें है तथा दीपेश सिंह महरा पुत्र नरेंद्र कुमार महरा के पैर में भी गंभीर चोट लगी है। जिनका प्राथमिक उपचार कर चंपावत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।
डॉक्टर सुमित ने बताया दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। दंपति मारा गांव (पोखरी) के रहने वाले हैं। सूचना पर लोहाघाट थाने की 112 की टीम एएसआई गोपाल सनवाल के नेतृत्व में अस्पताल पहुंची और घायलों व घटना की जानकारी ली। मामले में फिलहाल किसी भी पक्ष के द्वारा पुलिस में तहरीर नहीं दी गई है। दुर्घटना में घायल दीपेश सिंह महरा भारतीय सेना में कार्यरत है जो छुट्टी पर घर आए हुए थे।
घायलो के उपचार में वार्ड बॉय विक्रम सिंह के अलावा पवन करायत, निवृतमान ग्राम प्रधान राजू फर्त्याल आदि के द्वारा सहयोग किया गया। इस दौरान अस्पताल में भारी भीड़ रही।