रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:बिसंग के कोट महरा में चल रहे मां भगवती के जागर में महिलाओं के भजन कीर्तनों की मची धूम

आज कर्णकरायत के ग्रामीणों ने किया भंडारे का आयोजनलोहाघाट के 20 गांव बिसंग व पांच गांव सुई के सहयोग से बिसंग के कोट महरा में 100 वर्षों से भी अधिक समय के बाद आयोजित हो रहे 22 दिनी मां भगवती के जागर मे बड़ी संख्या में भक्तों के आने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को जागर के 20 वे दिन भारी बारिश के बावजूद जागर में शामिल होने बड़ी संख्या में भक्त कोट महरा पहुंचे हुए है। जागर समिति अध्यक्ष बृजेश महरा ने बताया। जागर में शामिल होने बड़ी संख्या में भक्त दूर दूर से पहुचे हुए हैं। आज कर्णकरायत के ग्रामीणों के द्वारा भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। महरा ने बताया आज गीता देवी, सुंदरी देवी ,पार्वती देवी ,सीमा फर्त्याल ने अपने शानदार भजनों से श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया महिलाओं ने एक से बढ़कर एक शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। महरा ने कहा आयोजन में 25 गांव के ग्रामीणों के द्वारा बढ़-चढ़कर सहयोग दिया जा रहा है। युवा शक्ति के साथ-साथ बुजुर्गों व महिलाओं के द्वाराआयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है तथा देर रात देव डांगरो के द्वारा अवतरित होकर भक्तों को अपना आशीर्वाद देने के साथ-साथ उनके कष्टों का निवारण भी किया जा रहा है। जागर में शामिल होने बड़ी संख्या में प्रवासी भी अपने-अपने गांव पहुंचे हुए हैं।आज के आयोजन में राकेश करायत, नीरज करायत ,दीपक करायत ,महेंद्र फर्त्याल ,निर्मल करायत,गिरीश करायत ,सुभाष करायत ,कपिल करायत ,रमेश करायत आदि लोगों के द्वारा सहयोग किया गया।