: लोहाघाट:भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन से लोहाघाट में बाराकोट टैक्सी स्टैंड के पास एनएच आया खतरे की जद में तीन दुकान हुई क्षतिग्रस्त
भारी बारिश के चलते हुए हुए भूस्खलन से लोहाघाट में एनएच आया खतरे की जद में
लोहाघाट क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के चलतेबाराकोट टैक्सी स्टैंड के पास हुए भूस्खलन से एनएच पूरी तरह खतरे की जद में आ गया है जिस कारण कभी भी हादसा हो सकता है गुरुवार को लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुरक्षा की दृष्टि से वाहन चालकों को सचेत करने के लिए एनएच किनारे कासन टेप लगवाया तथा वाहन चालकों को सावधानी से वाहन चलाने की अपील करी वही एनएच किनारे भूस्खलन होने से तीन दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है
प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से अगल-बगल के व्यापारियों को दुकान खाली करने के निर्देश दिए हैं तथा बाराकोट टैक्सी स्टैंड में खड़ी टैक्सियों को भी खतरा पैदा हो गया है एनएच किनारे लगातार हो रहे भूस्खलन से एनएच कभी भी जमीदोज हो सकता है इसके अलावा एनएच किनारे लगे विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर भी पूरी तरह खतरे की जद में आ गया है लोगों ने बताया बोटहाउस सड़क व गोरखा नगर सड़क की नालियां बंद होने से भारी बारिश में आए पानी ने एनएच को काफी नुकसान पहुंचाया है
मालूम हो एनएच में रोज हजारों वाहन आवाजाही करते हैं एनएच के खतरे की जद में आने से वाहनों व पैदल यात्रियों को भी खतरा पैदा हो गया है अगर एनएच का जल्द ट्रीटमेंट तथा पानी का निस्तारण नहीं किया गया तो एनएच कभी भी टूट सकता है ऐसा होने की स्थिति में एनएच में यात्रा लंबे समय के लिए बाधित हो सकती है प्रशासन ने संज्ञान लेना चाहिए




