Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

उत्तराखंड:कैबिनेट द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:रायनगर चौड़ी के मयंक सेना में बने लेफ्टिनेंट लोहाघाट का नाम किया रोशन।

Laxman Singh Bisht

Tue, Mar 25, 2025

रायनगर चौड़ी के मयंक सेना में बने लेफ्टिनेंट लोहाघाट का नाम किया रोशन।लोहाघाट के राय नगर चौड़ी के रहने वाले होनहार मयंक राय भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए है। मयंक की इस शानदार कामयाबी पर लोहाघाट क्षेत्र में खुशी की लहर है। बचपन से ही मेधावी छात्र रहे मयंक की कक्षा 9 तक की प्रारंभिक शिक्षा होली विजडम स्कूल लोहाघाट से हुई मयंक ने अपनी आगे की शिक्षा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से प्राप्त की। इसके बाद मयंक ने सीडीएस परीक्षा पास कर भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त कर पूरे लोहाघाट क्षेत्र व अपनी ग्राम सभा तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। मयंक के पिता कमल राय शिक्षक है तथा माता रीता राय होली विजडम स्कूल में शिक्षिका है। मालूम हो मयंक के बड़े भाई गौरव का भी कुछ दिन पूर्व केंद्रीय सचिवालय में असिस्टेंट सीनियर ऑफिसर पद पर चयन हुआ है।वही मयंक की शानदार कामयाबी पर ग्राम प्रधान जितेंद्र राय ,भैरव दत्त राय ,सभासद सुरेश फर्त्याल, पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा राजू गढ़कोटी, जिला पंचायत प्रशासक ज्योती राय, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष गोविंद बोहरा, होली विजडम स्कूल प्रबंधक मनोज पंत, संजय पंत , शिक्षक नरेश राय ,नाथूराम राय, गंगा दत्त राय सहित कई लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।

जरूरी खबरें