: लोहाघाट:उत्कृष्ट सेवा के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम के लोहाघाट डिपो को प्रदेश में मिला दूसरा स्थान
उत्कृष्ट सेवा के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम के लोहाघाट डिपो को प्रदेश में मिला दूसरा स्थान
चंपावत जिले के उत्तराखंड परिवहन निगम के पर्वतीय लोहाघाट डिपो को अपनी बेहतरीन सेवा के लिए पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है देहरादून में डीपो के एजीएम के एस राणा को प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया है मालूम हो लोहाघाट डिपो के एजीएम के एस राणा के नेतृत्व में लोहाघाट डिपो सीमित संसाधनों के बावजूद यात्रियों को बेहतरीन सुविधा के साथ-साथ सुरक्षित यात्रा दे रहा है तथा अच्छी आय अर्जित कर रहा है
एजीएम राणा ने बताया यह पुरस्कार समस्त लोहाघाट डिपो के चालक परिचालकों व कर्मियों की कड़ी मेहनत का नतीजा है पर्वतीय क्षेत्र की विषम परिस्थितियों में रोडवेज कर्मियों के द्वारा यात्रियों को बेहतरीन सुविधा व सुरक्षित यात्रा दी जा रही है इसके अलावा डिपो के द्वारा बेहतर आय अर्जित करने के साथ-साथ बसो का बेहतरीन माइलेज दिया जा रहा है जिस कारण लोहाघाट डिपो को पूरे राज्य में दूसरा व पर्वतीय डिपो में पहला स्थान मिला
इसके लिए समस्त लोहाघाट डीपो के समस्त कर्मचारी बधाई के पात्र है एजीएम राणा ने कहा डिपो अपनी सेवा में और अधिक यात्रियों को सुविधा देगा


