: लोहाघाट:मल्लिकार्जुन स्कूल को सीबीएसई से मिली उच्च माध्यमिक की मान्यता अभीभावको ने जताई खुशी
मल्लिकार्जुन स्कूल को सीबीएसई से मिली उच्च माध्यमिक की मान्यता अभीभावको ने जताई खुशी
लोहाघाट की प्रमुख शिक्षण संस्था मल्लिकार्जुन स्कूल को सीबीएसई से उच्च माध्यमिक की समबद्धता प्राप्त होने पर अभिभावकों के द्वारा खुशी जताई गई है साथ ही मल्लिकार्जुन स्कूल समूह के प्रबंधक हरीश जोशी, अध्यक्ष रचना जोशी, निदेशक रुद्राक्ष जोशी, मल्लिकार्जुन स्कूल समूह के सीबीएसई प्रमुख अशोक शर्मा एवं मलिकार्जुन स्कूल लोहाघाट के प्रधानाचार्य राहुल सिंह देव के द्वारा खुशी जताई गई और स्कूल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इस पल को विद्यालय इतिहास का एतिहासिक पल बताया। विद्यालय प्रबंधन ने कहा विद्यालय हमेशा छात्र-छात्राओं के हित में कार्य करेगा विद्यालय में कार्यरत उप- प्रधानाचार्य प्रदीप मेहता एवं सभी शिक्षकों ने इस अवसर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए सभी के योगदान की सराहना की।
