: लोहाघाट:धारचूला से टनकपुर जा रही मैक्स लोहाघाट में सड़क में पलटी सभी यात्री सुरक्षित, 112 मौके पर
गुरुवार को धारचूला से टनकपुर जा रही मैक्स वाहन संख्या UK05 TA 4445 लोहाघाट टनकपुर एनएच में लोहाघाट के देवरारी बैंड के पास शाम लगभग 8:20 पर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गई वाहन में वाहन चालक गोपाल राम सहित सात यात्री सवार थे दुर्घटना में सभी लोग सुरक्षित हैं वाहन पलटने के बाद सभी लोग खुद वाहन से बाहर निकले
सूचना पर 112 कर्मी मौके पर पहुंचे तथा सभी लोगों का हाल-चाल जाना 112 कर्मी कांस्टेबल तुलसी भट्ट व चालक कांस्टेबल राजेंद्र बोहरा ने बताया सभी यात्री सुरक्षित है चालक गोपाल राम अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठा जिस कारण यह दुर्घटना हुई कांस्टेबल तुलसी भट्ट ने बताया वाहन को सीधा कर सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया है
तथा सभी यात्रियों को दूसरे वाहन से टनकपुर भेज दिया गया है कुल मिलाकर एक बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बच गई