रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:दो पहिया नाबालिग वाहन चालक राहगीरों के लिए बन रहे हैं खतरा बाल बाल बचा व्यापारी।
Laxman Singh Bisht
Wed, Dec 10, 2025
दो पहिया नाबालिग वाहन चालक राहगीरों के लिए बन रहे हैं खतरा बाल बाल बचा व्यापारी।
नाबालिग बच्चों को वाहन देकर उनकी व राहगीरों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं अभिभावक
लोहाघाट नगर में स्कूटी व बाईकों से फर्राटे भर रहे नाबालिग वाहन चालक राहगीरों के लिए खतरा बन गए है। इन नाबालिगो को नगर के व्यस्ततम मीना बाजार व अन्य क्षेत्र में फर्राटे भरते हुए आसानी से देखा जा सकता है। इनकी वजह से दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुई है। कल मंगलवार सुबह स्कूटी सवार दो नाबालिगो ने मीना बाजार में चाय का स्टाल चलने वाले कैलाश मेहता की दुकान में स्कूटी घुसा दी जिसमें बेंच में बैठे कैलाश मेहता बाल बाल बच गए। मेहता ने बताया स्टेशन बाजार की ओर से तेज गति से आ रहे हैं दो नाबालिग छात्रों ने स्कूटी उनकी दुकान में घुसा दी जिसमें वह बाल बाल बच गए। कहा दोनों शहर के एक प्रतिष्ठित विद्यालय के छात्र थे जो सुबह तेज गति से स्कूटी से ट्यूशन जा रहे थे। वहीं लोगों ने कहा नाबालिगो के द्वारा दोपहिया वाहन चलाने से नगर में दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है तथा कई दुर्घटना इनके द्वारा की जा चुकी है ।लोगों ने पुलिस प्रशासन से नाबालिगो के वाहन चलाने पर रोक लगाने की मांग की है । साथ ही अभिभावकों से भी अपील की है कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन ना दे। दुर्घटना होने पर उनके बच्चों को भी गंभीर चोटे आ सकती हैं।