Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

लोहाघाट:पालिका लोहाघाट के वरिष्ठ लिपिक ललित भट्ट का निधन पालिका परिवार ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि।

: लोहाघाट विधानसभा की बदहाल शिक्षा व्यवस्था पर विधानसभा में गरजे लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी विधानसभा सत्र में शिक्षा मंत्री की करी खिचाई गेस्ट टीचरों के मामले को जोरदार तरीके से सदन में उठाया

Laxman Singh Bisht

Thu, Aug 22, 2024
लोहाघाट विधानसभा की बदहाल शिक्षा व्यवस्था पर विधानसभा में गरजे लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी विधानसभा सत्र में शिक्षा मंत्री की करी खिचाई गेस्ट टीचरों के मामले को जोरदार तरीके से सदन में उठाया लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र की दिनों दिन बदहाल होती शिक्षा व्यवस्था व जीर्ण शीर्ण होते विद्यालय भवनों के मामले को लोहाघाट के कांग्रेसी विधायक खुसाल सिंह अधिकारी ने गैरसैंण में चल रहे विधानसभा सत्र में विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी के सामने जोरदार तरीके से उठाया विधायक अधिकारी ने लोहाघाट विधानसभा में शिक्षकों , प्रधानाचार्य की भारी कमी व विद्यालय भवनों की दुर्दशा पर विधानसभा सत्र में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की जमकर खींचाई की वहीं विधायक अधिकारी ने सदन में गेस्ट टीचरों के मामले को भी जोरदार तरीके से उठाते हुए गेस्ट टीचरों की तनख्वाह बढ़ाने तथा मनचाहे स्कूल देने की मांग की ताकि दूरस्थ क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था में सुधार आ सके उन्होंने सरकार द्वारा सुगम दुर्गम स्कूलों की व्यवस्थाओं को फर्जीवाड़ा बताया विधायक अधिकारी ने सदन में सरकार से लोहाघाट विधानसभा में शिक्षकों व प्रधानाचार्य की कमी को दूर करने व विद्यालय भवनों के निर्माण की मांग को जोरदार तरीके से उठाया विधायक अधिकारी ने शिक्षा मंत्री पर तंज कसते हुए कहा जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और हरीश रावत मुख्यमंत्री थे तब लोहाघाट के भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने पांच स्कूलों का उच्चीकरण करवाया था लेकिन आज भाजपा सरकार में लोहाघाट विधानसभा के एक भी स्कूल का उच्चीकरण तक नहीं किया गया है उन्होंने कहा यह भाजपा सरकार का पक्षपात है उन्होंने कहा जनता सरकार व अधिकारियों से शिक्षकों की कमी को पूरा करने की मांग करते-करते थक चुकी है पर सुनने वाला कोई नहीं है विधायक ने कहा लोहाघाट विधानसभा के दुर्गम क्षेत्रों की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है ना तो वहां शिक्षा विभाग का कोई अधिकारी जाता है ना कोई जिला स्तरीय अधिकारी विधायक अधिकारी ने कहा विधानसभा में शिक्षकों के ट्रांसफर कर दिए गए पर उनके बदले कोई शिक्षक नहीं भेजा गया है विद्यालय भवन इतनी जर्जर हो चुके हैं वहां नोनिहालों के साथ कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है उन्होंने पहाड़ की बदहाल होती शिक्षा व्यवस्था के लिए भाजपा सरकार को दोषी करार देते हुए नोनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का गंभीर आरोप विधानसभा में लगा दिया तथा जल्द से जल्द व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की है आज विधायक अधिकारी ने लोहाघाट विधानसभा की शिक्षा व्यवस्था की पोल सदन में खोलकर रख दी जिसका जवाब सूबे के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के पास तक नहीं था विधायक अधिकारी ने कहा आज सुगम के स्कूलों में कम छात्र संख्या में सरकार ने भरपूर शिक्षक दिए लेकिन दुर्गम क्षेत्र के स्कूलों में अधिक छात्र संख्या में शिक्षकों की भारी कमी है जिस कारण लोग गांव से बड़ी संख्या में पलायन करने को मजबूर हो गए हैं सुविधाओं के अभाव में गांव के गांव खाली होते जा रहे हैं उन्होंने सरकार की शिक्षा व्यवस्था को फेल बताया विधायक अधिकारी ने कहा जब लोगो ने उत्तराखण्ड राज्य की लड़ाई लड़ी थी तब लोगो ने सोचा था उत्तराखण्ड राज्य बनेगा प्रदेश को लोगो को अच्छी चिकित्सा ,शिक्षा सड़क , परिवहन ब्यवस्था व भरपूर सुविधा मिलेगी पर आज लोगो के सपने टूट चुके हैं कुल मिलाकर लोहाघाट विधायक अधिकारी ने आज जो भी सदन में बोला कड़वा बोला लेकिन सच बोला और जोरदार तरीके से बोला शायद अब सुबे के शिक्षा मंत्री के ज्ञान चक्षु खुल जाएं और दुर्गम क्षेत्रों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार आए और विद्यालय भवनों की दशा सुधरने लगे और नोनिहालों को अच्छी शिक्षा मिलने लगे कुल मिलाकर लोहाघाट विधानसभा की शिक्षा , चिकित्सा व परिवहन व्यवस्था पूरी तरह ढर्रे से उतर चुकी है

जरूरी खबरें