Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: लोहाघाट:120 बच्चों पर एक अध्यापिका को देख भड़के विधायक अधिकारी स्कूल की कराई छुट्टी

Laxman Singh Bisht

Tue, Oct 8, 2024
120 बच्चों पर एक अध्यापिका को देख भड़के विधायक अधिकारी स्कूल की कराई छुट्टी लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के द्वारा लगातार लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के आपदाग्रस्त क्षेत्रो का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्या सुनी जा रही है इसी क्रम में सोमवार को विधायक अधिकारी लोहाघाट ब्लॉक के दूरस्त ग्राम सभा रोल धोन , चामा , गुरेली, मजपीपल, लेटी जमरसो और बगोटी के भ्रमण पर पहुंचे जहा जनचौपाल लगाकर जनता की समस्या सुनी इस दौरान विधायक अधिकारी के द्वारा आपदा की चपेट में आने से पेयजल योजनाओ,खेत खलिहानों को हुए नुकसान की जानकारी ग्रामीण से ली तथा मौके से अधिकारियों को एक हफ्ते के भीतर पेयजल योजना का कार्य सुचारु करने के निर्देश विधायक अधिकारी ने दिए जन चौपाल के बाद विधायक अधिकारी डूंगरा लेटी के रा0 हाई स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे जहां स्कूल में 120 बच्चों को एक अध्यापिका पड़ा रही थीं यह नजारा देख विधायक अधिकारी भड़क गए और उनके द्वारा शासन प्रशासन और शिक्षा विभाग का ध्यान समस्या की ओर खींचने के लिए तत्काल स्कूल की छुट्टी करा दी गई तथा मौके से विधायक के द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी से फोन वार्ता कर जल्द से जल्द स्कूल में अध्यापकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए विधायक ने कहा बच्चे हमारा भविष्य है उनके भविष्य से किसी भी कीमत पर खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो जनता को साथ लेकर धरने में बैठने से गुरेज नहीं करेंगे साथ ही उन्होंने सरकार से पर्वतीय क्षेत्रो में आपदा के मानको में बदलाव करने की मांग की विधायक ने कहा आपदा से लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है विधायक अधिकारी के द्वारा जनता को उनकी समस्याओं के हर संभव समाधान का आश्वासन दिया सभी क्षेत्रों में विधायक अधिकारी का जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि चांद बोहरा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमर सिंह कोटियाल आदि मौजूद रहे

जरूरी खबरें