Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:ग्राउंड जीरो पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चम्पावत टनकपुर हाईवे के स्वाला डेंजर जोन पहुँचे सीएम धामी

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

: बाराकोट:सुराकोट भगवती मंदिर में चल रहे शिव महापुराण में शामिल हुए लोहाघाट विधायक अधिकारी

Laxman Singh Bisht

Mon, Jun 17, 2024
सुराकोट भगवती मंदिर में चल रहे शिव महापुराण में शामिल हुए लोहाघाट विधायक अधिकारी बाराकोट ब्लॉक के सुराकोट भगवती मंदिर में चल रहे शिव महापुराण के दुसरे दिन लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी भगवती मंदिर पहुंचे मां भगवती का आशीर्वाद लेने के बाद शिव महापुराण का आनंद लिया विधायक अधिकारी ने ग्रामीणों के प्रयासों की सराहना की तथा शिव महापुराण में हर संभव मदद का भरोसा दिया विधायक अधिकारी ने कहा शिव कथा सुनने से आदमी का जीवन धन्य हो जाता है  इस मौक पर विधायक अधिकारी के साथ कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शंकर बोहरा मौजूद रहे वही श्री शिव महापुराण पुराण कथा के दूसरे दिन शुरू हुई कथा में व्यास मानस रत्न प्राप्त प्रकाश कृष्ण शास्त्री जी द्वारा शिवलिंग की उत्पत्ति का उल्लेख करते हुए बताया कि सभी देवताओं ने परेशान होकर भगवान शंकर से युद्ध रुकवाने के लिए प्रार्थना की। तब भगवान शंकर ने भगवान विष्णु और ब्रह्मा के बीच एक अग्नि पुंज उत्पन्न कर दिया। इस पर दोनों के बीच समझौता हुआ जो इसके आदि और अंत में पहले पहुंच जाएगा वही बड़ा और श्रेष्ठ होगा। दोनों इसकी तलाश में निकल पड़े और तभी शिवलिंग की उत्पत्ति हुई। श्री शिव महापुराण के दौरान मुख्य यजमान सुंदर नाथ एवं पुरोहित ललित मोहन बगौली सतीश भट्ट ललित शर्मा एवं गणेश दत्त जोशी के द्वारा विधायक अधिकारी का स्वागत किया कथा श्रवण में रावलगांव, सिमलटुकड़ा, पाड़ासोसेरा, इंद्रपुरी, लोहाश्री, सूरी आदि की जनता पहुंच रही है.कथा के सफल संचालन में भुवन नाथ, पुष्कर नाथ, दिनेश नाथ, हरीश नाथ, कैलाश नाथ, सुन्दर नाथ, दयाल नाथ, गंगा नाथ आदि सहयोग कर रहे हैं.  

जरूरी खबरें