Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

: लोहाघाट:मेहनत मजदूरी कर मां ने बेटे को सेना में बनाया अफसर बिसुंग के पवन ने पास की सीडीएस परीक्षा 10 महीने की उम्र में उठ गया था पिता का साया 

Laxman Singh Bisht

Mon, Oct 28, 2024
मेहनत मजदूरी कर मां ने बेटे को सेना में बनाया अफसर बिसुंग के पवन ने पास की सीडीएस परीक्षा 10 महीने की उम्र में उठ गया था पिता का साया लोहाघाट के बिसुंग क्षेत्र के भेंटी गांव के बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले पवन मुरारी ने अपनी कठिन मेहनत से सीडीएस परीक्षा पास की पवन की इस शानदार सफलता पर पूरा बिसुंग क्षेत्र खुशी से झूम उठा सभी लोगों ने पवन को शुभकामनाएं दी है मालूम हो पवन का जन्म बिसंग के भेंटी गांव के एक बेहद गरीब ब्राह्मण परिवार में अट्ठाईस फरवरी दो हजार दो को हुआ।इनके पिता स्व.मदन मोहन मुरारी मेहनत मजदूरी करके अपनी आजीविका कमाते थे जब पवन मात्र दस महीने के थे उनके सिर से उनके पिता का साया उठ गया और घर की पूरी जिम्मेदारी इनकी मां सरस्वती देवी,चाचा स्व.श्री प्रकाश चन्द्र मुरारी और दादा त्रिलोचन मुरारी के कंधों में आ गई। पवन ने सरस्वती शिशु मंदिर कर्णकरायत में अपनी प्राथमिक शिक्षा के दौरान ही अपने भविष्य की झलक दिखला दी थी कि वे भविष्य में सफलता के नये आयाम लिखने वाले है। पवन अपने बड़े भाई रोहित के साथ पढ़ाई में आगे बढ़ते रहे। वहीं उनका बड़ा भाई रोहित भी अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ रहा है और सफलता उसके कदम चूमने के लिए उसका इंतजार कर रही है। पवन की मां मां मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों को पढ़ाने में जुट गई और मां का पसीना रंग लाने लगा। और पवन का चयन छठी कक्षा के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चम्पावत में हो गया और वहीं से उसने बारहवीं तक की पढ़ाई पूरी की। पवन ने बीएचयू से केमिस्ट्री आनर्स में स्नातक किया। स्नातक की पढ़ाई के दौरान ही पवन ने सीडीएस की तैयारी शुरू कर दी थी और अपने पिछले प्रयास में उसने एक सौ तैंतीसवां स्थान प्राप्त किया था लेकिन अंतिम सफलता हासिल नहीं कर पाया था।इस बार उसकी मेहनत पर सफलता की स्वर्णिम मुहर लग गई।सबसे प्रेरणादायक बात यह है कि इस परीक्षा के लिए इस बच्चे ने कोई औपचारिक प्रशिक्षण नहीं लिया बल्कि खुद की मेहनत से यह सफलता प्राप्त कर अपनी मां के पसीने की कीमत अदा की पढ़ाई के दौरान पवन सोशल मीडिया से काफी दूर रहे वही पवन की इस शानदार सफलता पर पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने उन्हें शुभकामनाएं तथा सभी ग्राम वासियों ने ग्राम प्रधान डूंगरी फर्त्याल राजू फर्त्याल के नेतृत्व में पवन वह उनकी माता सरस्वती देवी को सम्मानित किया तथा बधाई दी । और युवाओं को नशे से दूर और पवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया इस मौके पर राजू फर्त्याल, हरीश फर्त्याल त्रिभुवन उपध्याय, अशोक फर्त्याल, रोहन बिष्ट , रघुवर मुरारी , अभय फर्त्याल , मनोज फर्त्याल , विपिन फर्त्याल , अमित फर्त्याल , नीरज फर्त्याल आदि लोग मौजूद रहे

जरूरी खबरें