रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:खेतीखान में तेल चोर गिरोह सक्रिय कई बाइकों की टंकियां की खाली लोगों की पुलिस से कार्रवाई की मांग।
Laxman Singh Bisht
Sun, Dec 7, 2025
खेतीखान में तेल चोर गिरोह सक्रिय कई बाइकों की टंकियां की खाली लोगों की पुलिस से कार्रवाई की मांग।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ तेल कर गिरोह। दुकान तोड़ने की भी की गई है कोशिश।
लोगों की पुलिस कप्तान से गिरोह का पर्दाफाश करने वह गस्त बढ़ाने की मांग।
चंपावत जिले के खेतीखान में आजकल तेल चोर गिरोह ने लोगों की नींद उड़ा रखी है। तेल चोर गिरोह के द्वारा देर रात लोगों की बाईकों से पेट्रोल चोरी किया जा रहा है। भाजपा खेतीखान मंडल अध्यक्ष बबलू देव ने बताया शनिवार देर रात 1:30 बजे के लगभग तेल चोर गिरोह के द्वारा खेतीखान बाजार में खड़ी 5 से 6 बाइकों से पेट्रोल चोरी कर लिया गया। कहां प्रत्येक बाइक में 8 से 10 लीटर पेट्रोल था। उन्होंने बताया तेल चोर गिरोह के सदस्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं लेकिन उनके मुंह ढके हुए हैं जिस कारण उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। बबलू देव ने बताया पेट्रोल चोरी होने से क्षेत्र वासियों में काफी आक्रोश है। भाजपा मंडल अध्यक्ष बबलू देव ने बताया तेल चोर गिरोह बाइकों से पेट्रोल निकालने के लिए उपकरण , जैरीकैन आदि लेकर पहुंच रहा है और लोगों की बाईकों की टंकिया पूरी तरह खाली करके ले जा रहा है। उन्होंने बताया इस गिरोह के द्वारा नंदू बोहरा की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान को तोड़ने की भी कोशिश की गई है। उन्होंने बताया गिरोह के द्वारा मनोज ओली, नंदू बोरा ,गोविंद देव, किशोर जुकरिया , मुकेश महरा ,प्रकाश सिंह व दो पेंटरों की बाइक से तेल चोरी किया है। क्षेत्र के मनोज ओली (मानी) ने बताया गिरोह अभी तक 30 से अधिक बाइको से तेल चोरी कर चुका है। उन्होंने बताया चोर पीले रंग की बाइक व स्कूटी में आते है और बेखौफ होकर पेट्रोल चोरी करते है।भाजपा मंडल अध्यक्ष बबलू देव, मनोज ओली व क्षेत्र वासियों ने पुलिस अधीक्षक चंपावत से तेल चोर गिरोह का पर्दाफाश करने तथा खेतीखान क्षेत्र में पुलिस की गस्त लगाने की मांग की है। वहीं घटना से क्षेत्र में काफी आक्रोश है। वही मामले को लेकर 112 टीम के द्वारा खेतीखान क्षेत्र का मौका मुवायना किया गया।