Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट :28 अगस्त को होगा मां झूमाधूरी महोत्सव का आगाज 31 अगस्त को निकलेंगे मां के डोले।

Laxman Singh Bisht

Mon, Aug 11, 2025

28 अगस्त को होगा मां झूमाधूरी महोत्सव का आगाज 31 अगस्त को निकलेंगे मां के डोले।

3 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई पार कर पहुंचेंगे मां के दरबार। लोहाघाट के पाटन पाटनी , रायकोट महर व कुंवर गांव के सहयोग से होने वाला प्रसिद्ध झूमाधुरी महोत्सव का शुभारंभ 28 अगस्त को होने जा रहा है। जिसके लिए झूमाधुरी महोत्सव कमेटी अध्यक्ष मोहन चंद्र पाटनी के दिशा निर्देश पर कमेटी के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। महोत्सव कमेटी अध्यक्ष मोहन चंद्र पाटनी ने बताया मां झूमाधुरी मेले में शांति सुरक्षा ,सांस्कृतिक दलों , बिजली पानी व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर कमेटी द्वारा जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार से भेंट वार्ता की गई ।पाटनी ने बताया जिलाधिकारी के द्वारा कमेटी को महोत्सव के भव्य आयोजन में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया है। इस दौरान कमेटी के द्वारा जिलाधिकारी को महोत्सव में आने का न्योता भी दिया गया। कमेटी अध्यक्ष पाटनी ने बताया इस बार झूमां धुरी मेले का आगाज 28 अगस्त को कलश यात्रा के साथ किया जाएगा। मेले में बच्चों की खेलकूद , शैक्षिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक दलों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 30 अगस्त को मां झूमाधुरी मंदिर में रात्रि जागरण व भजन कीर्तनों का आयोजन होगा तथा महोत्सव के अंतिम दिन 31 अगस्त को पाटन पाटनी व रायकोट गांव से मां भगवती के रथ मां झूमाधुरी मंदिर पहुंचेंगे। पाटनी ने बताया झूमाधुरी महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए तीनों गांव के ग्रामीणों की बैठक जल्द आयोजित की जाएगी कहा इस बार महोत्सव को सभी के सहयोग से भव्य व दिव्य बनाया जाएगा उन्होंने समस्त क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में आकर महोत्सव को सफल बनाने की अपील की है।मालूम हो झूमाधुरी मेले में निकलने वाले मां के डोले प्रमुख आकर्षण का केंद्र है जिन्हें देखने के लिए हजारों की तादात में श्रद्धालु मां के दरबार में पहुंचते हैं तथा मां का आशीर्वाद लेते हैं। तीनों ग्राम सभाओं मे मेले को लेकर तैयारियां शुरू होने लगी है।

जरूरी खबरें