रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:बिसंग के कोट महरा में चल रहे जागर के 17 वे दिन भक्तों का उमड़ा सैलाब भजन कीर्तनों का दौर जारी

100 साल बाद हो रहा है जागर का आयोजन।लोहाघाट के 20 गांव बिसंग व पांच गांव सुई के सहयोग से बिसंग के कोट महरा में 22 दिनी मां भगवती के जागर का आयोजन जारी है। शनिवार को जागर के 17 वे दिन जागर में शामिल होने बड़ी संख्या में भक्त कोट महरा पहुंचे हुए है। जागर समिति अध्यक्ष बृजेश महरा ने बताया। जागर में शामिल होने बड़ी संख्या में भक्त दूर दूर से पहुचे हुए हैं। देर रात देव डांगरो के द्वारा अवतरित होकर भक्तों को अपना आशीर्वाद देने के साथ-साथ उनके कष्टों का निवारण किया जा रहा है तथा आज टाक करायत और फलिया मुरारी के ग्रामीणों के द्वारा भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। महरा ने बताया जागर स्थल में युवाओं व मातृशक्ति के द्वारा भजन कीर्तनों का सुंदर आयोजन किया जा रहा है।
महरा ने कहा इस भव्य आयोजन में 25 गांव के ग्रामीणों के द्वारा बढ़-चढ़कर सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने जागर कमेटी की ओर से समस्त सहयोगियों को धन्यवाद दिया।जागर से पूरे विसंग क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। युवा शक्ति के साथ-साथ बुजुर्गों व महिलाओं के द्वारा आयोजन में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई जा रही है।
इस दौरान दीवान बिष्ट ,आनंद मुरारी, भुवन मुरारी ,नारायण करायत ,सुरेश मुरारी, मनोज करायत ,केदार मुरारी ,राकेश करायत, प्रताप करायत ,निर्मल करायत, रोहित मुरारी ,प्रकाश मुरारी,पपेंद्र फर्त्याल ,कैलाश फर्त्याल ,मोहन फर्त्याल, संजय फर्त्याल, निर्मल फर्त्याल ,त्रिभुवन उपाध्याय, अशोक फर्त्याल, रविंदर, विनोद फर्त्याल, सरदार फर्त्याल, विक्रम फर्त्याल सहित कई लोग मौजूद रहे।