Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:देवीधार मुख्य मेले के दिन पंचायत चुनाव। मेले की रौनक पड़ सकती है फीकी।

Laxman Singh Bisht

Sun, Jun 22, 2025

चुनाव की तारीख बदलने के लिए मेला कमेटी डीएम /एसडीएम से करेगी मुलाकात

10 जुलाई को वाहन पूर्णतया रहेंगे प्रतिबंधित ।लोहाघाट क्षेत्र का प्रसिद्ध देवीधार देवी महोत्सव 6 जुलाई से आयोजित होने जा रहा है। मुख्य मेला इस वर्ष 10 जुलाई को होना है और 10 जुलाई को ही पंचायत चुनाव के लिए मतदान भी होने हैं। मतदान ने मेला कमेटी की चिंता बढ़ा दी है ।क्योंकि चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। मेला कलीगांव ,राय नगर चौड़ी व डेसली गांव के सहयोग से संपन्न होता है। और मेले में क्षेत्र के आसपास के सैकड़ो गांव के हजारों ग्रामीण बड़ी संख्या में मेला देखने पहुंचते हैं।10 जुलाई को राय नगर चौड़ी , कलीगांव व डेसली गांव से भव्य देवी रथ यात्राएं निकाली जाएगी। लेकिन 10 जुलाई को पंचायत चुनाव के होने के चलते इस बार मेले की रौनक फीकी पड़ सकती है ।क्योंकि दस जुलाई को ग्रामीण पंचायत चुनाव में व्यस्त रहेंगे। मेला कमेटी को भी आदर्श आचार संहिता के नियमों के तहत मेला संपन्न कराना होगा। क्योंकि आदर्श आचार संहिता के नियम के तहत पांच से अधिक व्यक्तियों का समूह बनाकर एकत्र होना ,सभा ,रैली रोड शो जुलूस व ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग बिना पूर्वानुमति के प्रतिबंधित रहेगा। मतदान के दिन वाहन भी पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे। देवीधार महोत्सव कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता ने बताया मामले को लेकर कल सोमवार को जिलाधिकारी चंपावत व एसडीएम लोहाघाट से एक शिष्ट मंडल मुलाकात करेगा तथा लोगों की धार्मिक भावनाओं व प्राचीन परंपराओं को देखते हुए चुनाव की तारीख को बदलने की मांग करेगा। मेहता ने कहा अगर किसी कारणवश चुनाव की तारीख में परिवर्तन नहीं हो पता है तो। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के तहत आदर्श चुनाव आचार संहिता के नियमों के तहत आयोजन जारी रहेगा। तथा 10 जुलाई को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मां भगवती की तीन गांवो से भव्य डोला रथ यात्राएं निकाली जाएगी। फिलहाल चुनाव की तारीख ने मेला कमेटी की परेशानियां बढ़ा दी है। मालूम हो 10 जुलाई को देवीधार के अलावा क्षेत्र के अन्य जगह भी मेलों का आयोजन किया जाता है । अब देखना है मेला कमेटी के अनुरोध पर प्रशासन क्या निर्णय लेता है।

जरूरी खबरें