Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: लोहाघाट:कनिष्ठ अभियंता के पद पर चयनित होने पर लोगों ने विकास पांडे को किया सम्मानित बेहद कठिनाई के बीच रहकर हासिल करी उपलब्धि 

Laxman Singh Bisht

Mon, Jul 15, 2024
कनिष्ठ अभियंता के पद पर चयनित होने पर लोगों ने विकास पांडे को किया सम्मानित लोहाघाट के सुई गांव के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के होनहार विकास पांडे का चयन जल संस्थान में कनिष्ट अभियंता पद पर हुआ है विकास पांडे के चयन पर पूरे सुई क्षेत्र में खुशी की लहर है सोमवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी ,सामाजिक कार्यकर्ता मदन पुजारी ,क्षेत्र पंचायत सदस्य गौरव पांडे व ग्रामीणों के द्वारा विकास पांडे को सम्मानित किया गया लोगों ने कहा यह पूरे सुई क्षेत्र के लिए उपलब्धि है वहीं सचिन जोशी ने बताया बहुत कठिन परिस्थितियों व अभाव के बीच रहकर पढ़ाई कर विकास ने यह उपलब्धि हासिल की है उन्होंने बताया विकास की माताजी ने काफी कठिन मेहनत व संघर्ष कर अपने होनहार पुत्र को पढ़ाया लिखाया और विकास ने भी अपनी माता की मेहनत को जाया नहीं होने दिया और यह शानदार उपलब्धि हासिल की है मालूम और विकास की माता जी जीआईसी सुई में भोजन माता के पद पर तैनात है वही विकास ने भी अपनी शानदार उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है

जरूरी खबरें