: लोहाघाट:कनिष्ठ अभियंता के पद पर चयनित होने पर लोगों ने विकास पांडे को किया सम्मानित बेहद कठिनाई के बीच रहकर हासिल करी उपलब्धि
कनिष्ठ अभियंता के पद पर चयनित होने पर लोगों ने विकास पांडे को किया सम्मानित
लोहाघाट के सुई गांव के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के होनहार विकास पांडे का चयन जल संस्थान में कनिष्ट अभियंता पद पर हुआ है विकास पांडे के चयन पर पूरे सुई क्षेत्र में खुशी की लहर है सोमवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी ,सामाजिक कार्यकर्ता मदन पुजारी ,क्षेत्र पंचायत सदस्य गौरव पांडे व ग्रामीणों के द्वारा विकास पांडे को सम्मानित किया गया लोगों ने कहा यह पूरे सुई क्षेत्र के लिए उपलब्धि है वहीं सचिन जोशी ने बताया बहुत कठिन परिस्थितियों व अभाव के बीच रहकर पढ़ाई कर विकास ने यह उपलब्धि हासिल की है उन्होंने बताया विकास की माताजी ने काफी कठिन मेहनत व संघर्ष कर अपने होनहार पुत्र को पढ़ाया लिखाया और विकास ने भी अपनी माता की मेहनत को जाया नहीं होने दिया और यह शानदार उपलब्धि हासिल की है मालूम और विकास की माता जी जीआईसी सुई में भोजन माता के पद पर तैनात है वही विकास ने भी अपनी शानदार उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है
