रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:शिक्षक नेता के घर हमले के आरोपी ब्लॉक प्रमुख सहित सभी आरोपियों से पुलिस ने की पूछताछ

सभी आरोपियों को पुलिस ने दिए नोटिस विवेचना जारी 14 अगस्त की रात राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह बोहरा के घर पर हुए हमले के आरोपी लोहाघाट के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह ढेक व उनके साथियों से पुलिस ने पूछताछ की है। लोहाघाट थाने के थाना अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया शिक्षक नेता के घर हुए हमले के सभी 10 आरोपियों को पुलिस ने थाने में बुलाकर उनसे पूछताछ की है तथा उन्हें नोटिस दिए गए हैं। थाना अध्यक्ष ने बताया मामले की विवेचना जारी है विवेचना के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उस हिसाब से पुलिस कार्रवाई करेंगी। जल्द पुलिस मामले की चार्ज सीट कोर्ट में पेश करेगी। मालूम हो शिक्षक नेता के घर हुए हमले के बाद लोहाघाट क्षेत्र की राजनीति गरमा गई है। शिक्षक संगठन व कर्मचारी संगठन शिक्षक नेता के घर पर हुए हमले की घोर निंदा करते हुए आगे की रणनीति बना रहे हैं जिसके लिए आज 18 अगस्त को प्राथमिक शिक्षक संगठन की बैठक भी होने जा रही है। मामले से लोहाघाट का माहौल गर्माया हुआ है।