रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:जीआईसी दिगालीचौड़ मे पुलिस महिला हेल्पलाइन /चाइल्ड हेल्पलाइन ने छात्राओं को किया जागरूक
Laxman Singh Bisht
Sat, Dec 20, 2025
जीआईसी दिगालीचौड़ मे पुलिस महिला हेल्पलाइन /चाइल्ड हेल्पलाइन ने छात्राओं को किया जागरूक
लोहाघाट ब्लाक के पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज, दिगालीचौड़ में शुक्रवार 18 दिसंबर को उत्तराखण्ड पुलिस की महिला हेल्प लाइन सेल और चाइल्ड हेल्पलाइन सेल चम्पावत का संयुक्त जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्व प्रथम चाइल्ड हेल्प लाइन की जिला समन्वयक संतोषी द्वारा छात्राओं को पॉक्सो एक्ट, गुड टच और बेड टच,बाल श्रम, बाल विवाहऔर छात्राओं के साथ होने वाली छेड़ -छाड़ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया और इसके खिलाफ होने वाली कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई।इसके बाद महिला हेल्प लाइन पुलिस विभाग चम्पावत दल के एस०आई०जगत सिंह रौकली द्वारा छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों के बारे में विस्तार से बताया गया ।तदोपरांत महिला सेल प्रभारी चम्पावत एस0आई सुमन पंत द्वारा महिला उत्पीड़न से संबंधित घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, महिला शोषण से संबंधित जानकारी दी गई। महिला हेल्प लाइन नंबर 112 और चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 के बारे में भी छात्राओं को अवगत कराया गया।
अन्त में कराते कोच दीपक अधिकारी द्वारा बालिकाओं को आत्मा रक्षा के बारे में बताते हुए सेल्फ डिफ़ेंस तकनीक का प्रदर्शन भी किया गया, इस प्रदर्शन में उनके साथ कराते गोल्ड मेडलिस्ट प्राची ओली भी रहीं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाचार्य दीपा बोरा और संचालन शिक्षक बृजेश सिंह ढेक द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग से एस 0आई हुकुम सिंह, सिपाही पूजा डांगी, शिक्षक जगदीश जोशी, श्रीमती नेहा शर्मा, श्रीमती कंचना आर्य, श्रीमती गायत्री जोशी, भुवन अधिकारी आदि मौजूद रहे।