Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

लोहाघाट:पालिका लोहाघाट के वरिष्ठ लिपिक ललित भट्ट का निधन पालिका परिवार ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि।

: लोहाघाट:आजादी सप्ताह समारोह के तहत डाइट में आयोजित हुई क्विज प्रतियोगिता

Laxman Singh Bisht

Fri, Aug 9, 2024
आजादी सप्ताह समारोह के तहत डाइट में आयोजित हुई क्विज प्रतियोगिता भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आजादी सप्ताह मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कहूत सॉफ्टवेयर सिस्टम द्वारा आयोजित इस क्विज प्रतियोगिता में डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ कमल गहतोड़ी के अनुसार क्विज का विषय "स्वतंत्रता आंदोलन तथा राष्ट्रीय एकता" चुना गया था। क्विज निर्माण में डीएलएड प्रशिक्षु नितिन सुतेड़ी तथा मनोज सिंह मेहता का प्रयास सराहनीय रहा। डाइट के प्रभारी प्राचार्य डॉ आशुतोष वर्मा, प्रवक्ता डॉ अनिल मिश्रा, प्रवक्ता मनोज भाकुनी ने कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया। क्विज के परिणाम स्वतंत्रता दिवस को घोषित किए जाएंगे तथा उसी दिन प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

जरूरी खबरें