Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

: लोहाघाट:महिलाओं की कलश यात्रा के साथ लोहाघाट के रिश्वेश्वर मंदिर में भागवत कथा का हुआ शुभारंभ, 7 सितंबर को भंडारे के साथ होगा समापन

Laxman Singh Bisht

Fri, Sep 1, 2023
  लोहाघाट नगर में  कलश यात्रा के साथ नगर के प्रसिद्ध ऋषेश्वर मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ हो गया है। शुभारंभ मौके पर नगर के विभिन्न स्थानों से कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें क्षेत्र की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। कथा के आयोजक बाबा मोहनानंद तीर्थ ने बताया कि ऋषेश्वर मंदिर के गीता भवन धर्मशाला में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है। भागवत कथा के शुभारंभ पर मंदिर से स्टेशन बाजार होते हुए हथरंगिया फिर वहां से मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें कलीगांव सहित क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आई महिलाओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि भागवत कथा में मुख्य यजमान मंदिर के पुजारी मान सिंह पुजारी, सह यजमान सुभाष जोशी सपत्नीक शामिल हुए। कलश यात्रा के बाद देवी पूजन, व्यासपीठ पूजन, भागवत पूजन किया गया। बाबा मोहनानंद ने बताया कि कथा का वाचन जूना अखाडा हरिद्वार से आई प्रसिद्ध कथा वाचक माहेश्वरी गिरी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन एक से पांच बजे तक कथा का आयोजन होगा। सात सितंबर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भंडारे के साथ भागवत कथा का समापन किया जाएगा बाबा मोहनानंद तीर्थ ने क्षेत्र के समस्त भक्तगणों व जनता से भागवत कथा का आनंद लेने की अपील करते हुए कथा को सफल बनाने की अपील करी है। बाबा ने कहा  जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा दिए गए आदेश का पालन किया जा रहा है। गीता भवन के अंदर भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। वही विवाद की स्थिति को देखते हुए प्रशासन के द्वारा मंदिर परिसर में पुलिस की व्यवस्था करी गई है तथा बाबा मोहनानंद तीर्थ को कड़े प्रतिबंधों के तहत पूजा पाठ की अनुमति दी गई है कथा में सीमित संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे प्रशासन के द्वारा मंदिर परिसर में किसी भी विवाद की स्थिति से निपटने के लिए कड़ी नजरे रखी जा रही है

जरूरी खबरें