Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत मे आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान में 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे प्रतिभाग।

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दैनिक भास्कर न्यूज़ ऐप का किया लोकार्पण

चंपावत:चौड़ा राजपुर में श्री राम फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ। खूना बोरा ने जीता उद्घाटन मुकाबला।

चंपावत:सीएम के दौरे को लेकर 15 अक्टूबर को चम्पावत की यातायात व्यवस्था मैं बदलाव

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

: लोहाघाट:एसपी चंपावत व एन आर आई राज भट्ट ने कराटे खिलाड़ीयो को किया सम्मानित

Laxman Singh Bisht

Sat, Dec 16, 2023
एसपी चंपावत व एनआरआई राज भट्ट ने कराटे खिलाड़ीयो को किया सम्मानित युवा भवन लोहाघाट में शनिवार को एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा व एलारा ग्रुप लंदन के निदेशक राज भट्ट के द्वारा राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में मेडल जीतकर लाने वाले कराटे खिलाड़ियों को सम्मानित किया मुख्य अतिथि एसपी देवेंद्र पींचा ने कराटे कोच दीपक अधिकारी के प्रयासों की सराहना करते हुए कराटे खिलाड़ियों को हर संभव मदद का भरोसा देते हुए नशे से दूर रहने वह अधिक से अधिक खेलों से जुड़ने की अपील करी वही एनआरआई राज भट्ट ने सभी कराटे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कराटे कोच अधिकारी व खिलाड़ियों को हर संभव मदद का भरोसा दिया उन्होंने सभी खिलाड़ियों से नशे से दूर रहने जानवरों में दया करने का संदेश दिया इस दौरान कराटे खिलाड़ियों के द्वारा कराटे का शानदार प्रदर्शन किया गया मालूम हो एन आर आई राज भट्ट गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए काफी सराहनीय कार्य करते हैं उनके द्वारा सैकड़ो गरीब बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी ली गई है तथा आवारा पशुओं के लिए भी शेल्टर होम खोले गए हैं इस मौके पर एसआई हरीश प्रसाद ,कर्मवीर, भुवन बहादुर , गिरीश भट्ट ,साक्षी बिष्ट ,सतीश गहतोड़ी , मनोज साह, राजू गढ़कोटी, हर्षित ओली, मयंक दुगताल, राहुल सामंत आदि मौजूद रहे

जरूरी खबरें