: लोहाघाट:शिक्षा लेने को 28 किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर पंचेश्वर के छात्र-छात्राएं भाजपा जिला उपाध्यक्ष पाठक ने डीएम से छात्रों के लिए वाहन की व्यवस्था करने की उठाई मांग दिया ज्ञापन

शिक्षा लेने को 28 किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर पंचेश्वर के छात्र-छात्राएं भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने डीएम से छात्रों के लिए वाहन की व्यवस्था करने की उठाई मांग दिया ज्ञापन
लोहाघाट विधानसभा का ऐसा क्षेत्र जहां के बच्चे स्कूल आने-जाने के लिए रोज 28 किलोमीटर का पैदल सफर तय करने को मजबूर है जी हा मामला लोहाघाट ब्लॉक के नेपाल सीमा से लगे पंचेश्वर क्षेत्र के पंथूयड़ा,भकुंडा, अघोड़ा, गजाल , कुलौली ,खेत, कफलोदा, भट्टाक, सिमलोदा, ड्रा आदि गांव के लगभग 28 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने हेतु जीआईसी बिबील आने जाने के लिए रोज 28 किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर है पर इन छात्र-छात्राओं की ओर न तो प्रशासन का ध्यान है और न ही शिक्षा विभाग का गुरुवार को छात्र-छात्राओं और अभीभावको की इस गंभीर समस्या का संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत सदस्य प्रीती पाठक व भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक ने संज्ञान लिया
और गुरुवार को डीएम चंपावत नवनीत पांडे से मुलाकात कर इन छात्र-छात्राओं की समस्या को देखते हुए जिला खनिज न्याय फाउंडेशन से वाहन व्यवस्था करने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक ने बताया रोज 28 किलोमीटर पैदल चलने से बच्चों की पढ़ाई काफी ज्यादा प्रभावित हो रही है तथा उनके शारीरिक स्वास्थ्य में भी प्रभाव पड़ रहा है इसके अलावा रास्ते में जंगली जानवरों व अन्य दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है उन्होंने कहा जब तक बच्चे शाम को घर वापस नहीं पहुंचते हैं अभिभावकों में डर बना रहता है पाठक ने बताया सबसे ज्यादा दिक्कत सुबह के स्कूल में होती है जब बच्चों को अंधेरे में ही पैदल स्कूल जाना पड़ता है पाठक ने बताया डीएम चंपावत ने मामले का गंभीरता से संज्ञान लिया है तथा जल्द इन नोनिहालों के लिए वाहन व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है कुल मिलाकर आजकल के युग में शिक्षा प्राप्त करने के लिए बच्चों को खतरा उठाते हुए काफी कठिन मेहनत करनी पड़ती है प्रशासन ने संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि घने जंगलों के
बीच बच्चों के साथ कभी भी हादसा हो सकता है वहीं क्षेत्रीय लोगों ने मामले का संज्ञान लेने के लिए जिला पंचायत सदस्य प्रीती पाठक व भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक को धन्यवाद दिया है वहीं पाठक ने क्षेत्र वासियों को आश्वासन दिया है वह हर हाल में नोनिहालों की इस गंभीर समस्या का समाधान करेंगे


